Gorakhpur News: गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी 17 वर्षीय राजू का शव नौ दिन बाद कुशीनगर इलाके में मिला है. उसका शव झाड़ियां में फेंका हुआ था. जबकि उसका सिर कुछ दूरी पर पड़ा था. 90 फीसदी शरीर का हिस्सा कीड़े खा गए थे. सिर में केवल जबड़ा बचा था. लाश मिलने की सूचना पर परिजन और गांव के लोग जुड़ गए. लोगों ने पिपराइच–हाटा रोड पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. सूचना पर मौके पर एसपी नॉर्थ मनोज कुमार अवस्थी और क्षेत्राधिकारी योगेश सिंह सहित कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई. फिलहाल पुलिस नाराज लोगों को समझा बुझा कर जाम को हटवाया. पुलिस के मुताबिक राजू विगत 18 नवंबर को घर से निकला था. उसकी मां माधुरी देवी ने बताया कि परिवार के लोगों ने उसे गांव के ही अर्जुन निषाद के बेटे के साथ साइकिल पर जाते हुए देखा. देर शाम अर्जुन का बेटा तो वापस आ गया. लेकिन, राजू घर वापस नहीं लौटा. इसके बाद हम लोगों ने उसकी काफी तलाश की और उसके मोबाइल पर फोन किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ था. इसके बाद रिश्तेदारों से उसके बारे में पता किया. मगर, उसका कुछ भी पता नहीं लगा. अर्जुन निषाद के बेटे से भी राजू के बारे में पूछताछ की तो वह टाल मटोल करने लगा. इसके बाद परेशान होकर मृतक के परिजनों ने पिपराइच थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया.
संबंधित खबर
और खबरें