गोरखपुर यूनिवर्सिटी में जल्द शुरू होगा फिटनेस जिम, खिलाड़ियों की होगी निशुल्क एंट्री, अन्य को देना होगा फीस

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद भवन में बना फिटनेस सेंटर बहुत जल्दी छात्रों, कर्मचारी, शिक्षकों के साथ-साथ आम लोगों के लिए भी उपलब्ध हो जाएगा. विश्वविद्यालय प्रशासन में सभी के लिए फीस निर्धारित की है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2023 12:21 PM
feature

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में क्रीडा परिषद भवन में बना फिटनेस सेंटर बहुत ही जल्दी विश्वविद्यालय के छात्रों शिक्षको और कर्मचारियों और आम जनता के लिए उपलब्ध होगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने फिटनेस सेंटर से जुड़कर उसका लाभ उठाने की फीस निर्धारित कर दी हैं. क्रीडा परिषद भवन में बना फिटनेस सेंटर का उद्घाटन कुलपति आनंदीबेन पटेल के हाथों पिछले 18 सितंबर को हुआ था.


महिला और पुरुष के लिए है व्यवस्था

गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने खिलाड़ी छात्रों के लिए फिटनेस सेंटर का जिम पूरी तरह से फ्री रखा है. वहीं शिक्षकों,कर्मचारियों और आम लोगों को इसका लाभ उठाने के लिए निर्धारित फीस जमा करनी होगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने फिटनेस सेंटर में महिला और पुरुष दोनों की व्यवस्था की हुई है. वर्ग के अनुसार फिस दोनों को बराबर ही देना होगा. महिलाओं के लिए सत्र का निर्धारण होगा उसे दौरान पुरुष को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. क्रिया परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर विमलेश मिश्रा ने बताया कि यह केंद्र सुबह और शाम तीन-तीन घंटे संचालित होंगे.

Also Read: Lucknow: नवाबों के शहर लखनऊ में हवा में झूलते हुए उठांए खाने का आनंद, खुल गया Sky Dining Restaurant
यह है टाइमिंग

6:00 बजे से 9:00 बजे और शाम 4 से 7 तक 3 घंटे का सफल रहेगा. एक सत्र में 25 व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाएगा. एक व्यक्ति को एक दिन में एक ही सत्र में प्रवेश मिलेगा. उन्होंने बताया कि क्रीड़ा परिषद की टीम बन जाने के बाद केंद्र के संचालन की समय सारणी जारी कर दी जाएगी. इस पखवारे भर में गेस्ट ट्रेनर की नियुक्ति करके केंद्र को शुरू कर दिया जाएगा.

वहीं गोरखपुर विश्वविद्यालय के सचिव प्रोफेसर शांतनु रस्तोगी ने कहा कि फिटनेस सेंटर के संचालन की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. फीस का निर्धारण भी कर लिया गया है. छात्रों को फीस में सहूलियत दी गई है.वहीं खिलाड़ी छात्रों को सेंटर का जिम मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा.बाकी विश्वविद्यालय के कर्मचारी, शिक्षकों और अन्य लोगों को निर्धारित फीस जमा करनी होगी. ट्रेनर नियुक्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.

ये हैं वर्गवार जिम की निर्धारित फीस

  • खिलाड़ी छात्रों के लिए – फ्री

  • आम छात्रों के लिए– 500 रुपए वार्षिक

  • शिक्षक व कर्मचारियों के लिए–1200 रुपए मासिक

  • आम व्यक्तियों के लिए–1800 रुपए मासिक

नोट- विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को छोड़कर बाकी सभी लोगों को हर वर्ष 1000 रुपए देकर केंद्र में पंजीकरण करना होगा.

रिपोर्ट–कुमार प्रदीप,गोरखपुर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version