बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली के बेशकीमती डेलापीर तालाब की भूमि को नगर निगम की टीम ने शनिवार को कब्जा मुक्त कर दिया.निगम के बुलडोजर ने निर्माणधीन भवन को ध्वस्त किया गया.कब्जेदारों ने विरोध किया मगर, नगर निगम की टीम ने किसी की नहीं सुनी.टीम ने भवन को ध्वस्त कर बेशकीमती भूमि कब्जे में ले ली. इस जमीन की कीमत करीब 5 करोड़ बताई जा रही है. नगर निगम डेलापीर तालाब को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर रहा है.इसके लिए प्रोजेक्ट तैयार हो चुका है. तीन दिन से इस बेशकीमती भूमि को कब्जा मुक्त करने की कोशिश चल रही थी. इस दौरान गुरुवार को दुकानदारों ने नगर निगम की टीम का विरोध कर हंगामा भी किया. शनिवार को अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह के साथ निगम की टीम तालाब पर पहुंची.टीम ने तालाब पर बने भवन को ध्वस्त किया.
संबंधित खबर
और खबरें