मनीष सिसोदिया ने जनसभा को संबोधित किया
दरअसल, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया मंगलवार को गोरखपुर के सहजनवां के मुरारी इंटर कालेज के प्रांगण में पहुंचे. यहां पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां पर आप लोगों की बड़ी संख्या में देखकर लग रहा है कि अच्छी शिक्षा, ईमानदार राजनीति, अच्छे अस्पतालों, स्कूल-कॉलेजों की उम्मीद सहजनवां में भी आ चुकी है. यकीन नहीं होता.
Also Read: UP Chunav 2022: पीएम मोदी का बयान साइकिल सवारों का अपमान है, अरविंद केजरीवाल ने ऐसा क्यों कहा?
ईमानदार राजनीति देश के कोने-कोने तक पहुंच गई है- मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने कहा कि ईमानदार राजनीति आज देश के कोने-कोने तक, गांव-गांव तक पहुंच गई है. ये देखकर खुशी हो रही है. यह संदेश है कि ईमानदार राजनीति की जगह देश में बन रही है. जो लोग परम्परागत रूप से ये सोचकर राजनीति किए कि एक बार धर्म के नाम पर लड़ाएंगे. इसके बाद जाति के नाम पर लड़ाएंगे. उन्हें लगता है कि स्कूल की बात कौन करता है. अस्पताल की बात कौन करता है. वे सोचते हैं कि जब चुनाव आएंगे, तो कह देंगे कि भइया इसकी जाति ये है, उसकी जाति ये है. धर्मों-जातियों में लड़ाकर बात बन जाएगी. अब उनके हौसले खराब हो गए हैं.
Also Read: यूपी चुनाव: जब कोई बच्चा भ्रष्टाचार करता है तो मां कहती है बेटा सो जा, वरना केजरीवाल आ जाएगा- AAP संयोजक
अब स्कूल-कॉलेज बनाने की राजनीति सहजनवां में चलेगी- मनीष सिसोदिया
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि सहजनवां की जनता ने सोच लिया है कि स्कूल, अस्पताल के नाम पर वोट करेंगे. दफ्तरों में जो घूस चलता है, उस घूस को रुकवाने के नाम पर वोट करेंगे. अब स्कूल-कॉलेज बनाने की राजनीति सहजनवां में चलेगी. भाजपा, सपा और बसपा को मौका देकर देखा, लेकिन, स्कूल किसी ने ठीक नहीं कराए. मैं यहां पर एक-दो स्कूल देखकर आया हूं.
मनीष सिसोदिया ने ‘आप’ प्रत्याशी को वोट देने की अपील की
उन्होंने कहा कि आप अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और विजय उपाध्याय को वोट देकर देखिए. ये इंटर कालेज प्राइवेट स्कूल से अच्छा न हो जाए, तो आप कहिए. लखनऊ के प्राइवेट कॉलेज से बढ़िया इंटर कॉलेज बनवा देते हैं.
बिजली के बिल जीरो करना सपा-भाजपा को नहीं आता- मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया ने लोगों से कहा कि ये जान लीजिए कि बच्चों को अच्छी शिक्षा, अच्छा इलाज और बिजली के बिल जीरो करना न तो भाजपा वालों को आता है, न बसपा और सपा वालों को आता है. सपा, बसपा और भाजपा की सरकार देख ली. अब अरविंद केजरीवाल की सरकार देख लो.
रिपोर्ट- कुमार प्रदीप, गोरखपुर