Delhi Famous Area: भारत की राजधानी दिल्ली एक प्रमुख शहर है जो सांस्कृतिक इतिहास के साथ भरा हुआ है. यह एक सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक केंद्र है और इसमें विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थल हैं. आइए जानते हैं दिल्ली में घूमने लायक जगहों के बारे में.
अगर आप अपनी फैमिली या फिर दोस्तों के साथ दिल्ली में घूमने के लिए शांत जगह खोज रहे हैं तो हौज खास जा सकते हैं. यह जगह बहुत ही सुंदर है. यहां वैसे सबसे अधिक कपल्स एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले नजर आ जाएंगे.
राजधानी दिल्ली में स्थित इंडिया गेट भी आप घूमने के लिए जा सकते हैं. सुबह से लेकर रात 10 बजे तक यहां लोगों की भीड़ लगती रहती है. रात के समय में इंडिया गेट देखने लायक होता है. यहां सबसे अधिक लोग फोटोशूट कराने के लिए आते हैं.
दिल्ली में लाल किला भी पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है. यह एक बड़ा मुगल शाही किला है जिसे मुग़ल सम्राट शाहजहां ने 17वीं सदी में बनवाया था. लाल किला का नाम इसकी लाल और भूरी दीवारों के कारण रखा गया. लाल किला की नींव 1638 में रखी गई थी, और यह 1648 में पूरा हुआ. यह किला एक भव्य मिट्टी से बना हुआ है.
दिल्ली में वैसे तो घूमने के लिए बहुत सारी जगहें मिल जाएंगी. लेकिन आपको एक बार यहां मौजूद लोटस टेम्पल जरूर देखने जाना चाहिए. क्योंकि यह बहुत ही सुंदर है और यहां आपको बेहद शांति भी मिलेगी. लोटस टेंपल को “बहाई मंदिर” के नाम से भी जाना जाता है.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे