सरायकेला-खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश : धनतेरस को लेकर सरायकेला-खरसावां का बाजार पूरी तरह से सज गया है. शुक्रवार को धनतेरस पर धातु के सामानों की खरीदारी करने का प्रचलन है. धनतेरस के मौके पर सोना-चांदी एवं धातु निर्मित वस्तुओं की खरीदारी को शुभ माना जाता है. इस मौके पर लोग सोना-चांदी के आभूषण के अलावा वाहनों की भी खरीदारी करते हैं. ग्राहकों की मांग के अनुरूप बाजार सज गए हैं. धनतेरस को लेकर पारंपरिक धातु के बर्तन से इलेट्रॉनिक बरतन की दुकानें सज गयी हैं. कहा जाता है कि पहले लोग केवल धातु से निर्मित बर्तन आदि ही खरीदते थे, परंतु अब लोग वाहन, टीवी, फ्रीज, कंप्यूटर आदि इलेक्ट्रॉनिक सामानों की भी जमकर खरीदारी करने लगे हैं. सरायकेला व खरसावां में धनतेरस पर आठ करोड़ से अधिक का कारोबार होने की संभावना है. धनतेरस के मौके पर विभिन्न कंपनियों द्वारा ग्राहकों को लुभाने के लिए कई आकर्षक उपहार योजना चलाई जा रही है. लोग भी उपहार के लिए वस्तुओं की खरीदारी के लिए धनतेरस का इंतजार करते हैं. दुकानदारों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न उपहार योजना के साथ धातु निर्मित बर्तन एवं अन्य वस्तुओं के स्टॉक सजाये हैं. धनतेरस के मौके पर खरसावां में बर्तन की दुकानें, सोना-चांदी की दुकानें, टीवी, फ्रीज एवं दो पहिया वाहनों के शोरूम सज गए हैं. धनतेरस पर बड़ी संख्या में लोग झाड़ू की भी खरीदारी करते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें