धनबाद में लगातार बढ़ रहे डेंगू मरीज, एलाइजा जांच में आठ पॉजिटिव मिले

कुल डेंगू पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 पहुंच गयी है. इससे पूर्व एलाइजा जांच में सात लोग डेंगू पॉजिटिव पाये गये थे. इनमें से दुमका के पिता व पुत्र शामिल है. वहीं शुक्रवार को आठ मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कुल संख्या 15 पहुंच गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2023 9:14 AM
feature

धनबाद जिले में शुक्रवार को डेंगू के आठ नये मरीज मिले. इस आशय की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की. शुक्रवार को अलग-अलग जगहों से एकत्रित 28 सैंपलों की जांच शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल धनबाद के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में किया गया. इसमें आठ लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एसएनएमएमसीएच में भर्ती आठ, सदर के दो व सीएचसी जोड़ापोखर के 11 सैंपल जांच के लिए भेजे गये थे. इनमें एसएनएमएमसीएच के तीन, सदर अस्पताल के दो व सीएचसी जोड़ापोखर से तीन सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

कुल डेंगू पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15

इसके अलावा बोकारो जिले से आये सैंपलों की एलाइजा जांच में एक भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं है. बता दें कि जिला प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार जिले में कुल डेंगू पॉजिटिव मरीजों की संख्या 15 पहुंच गयी है. इससे पूर्व एलाइजा जांच में सात लोग डेंगू पॉजिटिव पाये गये थे. इनमें से दुमका के पिता व पुत्र शामिल है. वहीं शुक्रवार को आठ मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कुल संख्या 15 पहुंच गयी है.

इनकी रिपोर्ट आयी पॉजिटिव

सदर अस्पताल में भर्ती नीतू कुमारी व गोविंद की डेंगू एलाइजा रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गयी है. एसएनएमएमसीएच में भर्ती अनिल सोरेन, रानू व जूही परवीन व सीएचसी जोड़ापोखर से भेजे गये सैंपलों में जरकी देवी, जागृति कुमारी व आशी कुमारी की रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी है. इधर, मनईटांड़ व बरमसिया में गुरुवार को एक-एक डेंगू पॉजिटिव मरीज पाये जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को दोनों इलाकों में कंटेनर सर्वे चलाया. इस दौरान दोनों इलाकों में फॉगिंग व लार्वानाशी दवा का छिड़काव किया गया. साथ ही, सात लोगों के डेंगू संभावित पाये जाने पर उनका सैंपल एलाइजा जांच के लिए लिया गया. शनिवार को सभी सैंपलों की जांच की जायेगी.

Also Read: धनबाद में तेजी से फैल रहा डेंगू, खुले में बायो मेडिकल वेस्ट फेंक रही सफाई एजेंसी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version