Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. गोरखपुर की बात करें तो यहां वायरल फीवर के मामले बढ़े हैं. दूसरी तरफ बड़ी तेजी से डेंगू के मरीज भी अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. गोरखपुर में 48 घंटे के दौरान डेंगू के एक दर्जन से भी ज्यादा मरीज मिले हैं. दो-तीन दिनों में डेंगू मरीजों की संख्या 50 के पार हो गई. इसके बाद जिले का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में आ गया है.
जिला प्रशासन पर पूर्व में भी कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े छुपाने के आरोप लगे थे. वैसे ही आरोप एक बार फिर स्वास्थ्य महकमे पर लगने शुरू हो गए हैं. रेलवे मैकेनिकल वर्कशॉप में मरीजों की संख्या को लेकर स्वास्थ्य महकमा गंभीर नहीं है. अगर प्रशासन की नींद नहीं खुली तो लोगों की मुश्किलें बढ़नी तय है.
(इनपुट: अभिषेक पांडेय, गोरखपुर)