यूपी के देवरिया में भलुअनी थाना क्षेत्र के बरौली करायल शुक्ल मार्ग जोगिया तिराहा नहर पुल के पास 30 सितंबर को एक महिला का शव दो हिस्सों में अलग अलग बरामद हुआ था. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के शिनाख्त का प्रयास किया लेकिन महिला का पहचान नहीं हो सका. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना कर रही थी. पुलिस को इस मामले में महिला के शव के साथ मिले सूटकेश में फ्लिपकार्ट की पर्ची मिली थी, जिसपर दर्ज पता को ट्रेस किया और हत्यारे तक पहुंच गई. एसओजी और भलुअनी पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए महिला की शिनाख्त खुशबू सिंह पुत्री रमेश सिंह निवासी-पैना थाना बरहज जिला देवरिया के रूप में की है. महिला की हत्या का आरोपी मुन्ना कुमार निषाद पुत्र स्व जवाहिर निषाद निवासी-पैना थाना बरहज को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के साथ हुई पूछताछ में मुन्ना कुमार निषाद ने बताया कि खुशबू सिंह उसके गांव की रहने वाली थी जो वर्ष 2016 में किसी व्यक्ति के साथ कोर्ट मैरेज की थी तथा मार्च वर्ष 2022 में उसका उस व्यक्ति से तलाक हो गया था. मैं दुबई में रहता था खुशबु से फोन से बातचीत के दौरान मैं दुबई से दिसंबर 2022 में गोरखपुर में आकर किराए के मकान में रहता था. जहां पर खुशबु मेरे साथ दिसंबर 2022 से रह रही थी.
संबंधित खबर
और खबरें