मोदी सरकार में महिलाएं मजबूत
डिप्टी सीएम ने शहर के मिनी बाईपास स्थित एक रिसॉर्ट में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि मोदी के कार्यकाल में महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सबसे अधिक काम हुआ है. कृषि के क्षेत्र में क्रांति लाने का काम पीएम मोदी के अगुवाई में हुआ है. किसानों को समय से आपदा आने पर मुआवजा मिलता है. भाजपा ने कभी भी अल्पसंख्यक समाज के लोगों के साथ भेदभाव नहीं किया है. डिप्टी सीएम केशव ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव की सामाजिक न्याय यात्रा पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि मोदी जैसा 56 इंच का सीना चाहिए. अखिलेश ने दंगाई और कब्जे करने वालों का साथ दिया है. पहले भी सारे दल इकठ्ठे हुए थे. लेकिन कुछ नहीं कर पाए.
अखिलेश के चच्चा की सीट पर भी कब्जा
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रामपुर में अखिलेश की चच्चा की सीट पर भी कब्जा हो गया है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. बीजेपी ने अयोध्या में राम मन्दिर का वादा किया था. उसे भव्य तरीके से बना रहे हैं. कुंभ में प्रियंका और अखिलेश भी डुबकी लगाने आए थे. भाजपा जो कहती है, वह करती है. भाजपा ने बिना भेदभाव के काम किया है. अखिलेश यादव ने मुसलमान और यादव के वोटों को बंधक बनाने का काम किया है. केशव ने यूपी की कानून व्यवस्था का हवाला देकर कहा कि 63 हजार अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार ने कार्रवाई की है. कई भूमाफियाओं के साथ हजारों करोड़ों रुपए की संपत्ति सीज भी कराई गई. यूपी में अब सुशासन है.
साइकिल पंचर, टायर ट्यूब लेकर हो जाएंगे गायब
केशव प्रसाद मौर्या ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह यूपी में लोकसभा चुनाव में 80 सीटे जीतेंगे. 2014 में भी जब अखिलेश की सरकार थी, तब भाजपा ने 73 सीटें जीती थी. वहीं अखिलेश की सामाजिक न्याय यात्रा पर तंज कसकर कहा कि साइकिल अभी पंचर हुई है. लोकसभा चुनाव बाद टायर ट्यूब लेकर भी अखिलेश गायब हो जाएंगे. जनता ने अखिलेश की सरकार को देखा है. जनता अखिलेश और सपा का असली चरित्र जानती है. वह केवल अपने परिवार के सगे हैं. चारों तरफ भाजपा की आंधी है, जो सपा की कभी सीटे हुआ करती थी. उन पर अब भाजपा का कब्जा है.
बरेली भाजपा का गढ़
डिप्टी सीएम ने बरेली को भाजपा का गढ़ बताया. यहां की बरेली और आंवला दो लोकसभा सीट हैं. दोनों ही भाजपा के खाते में हैं. बरेली से पूर्व केंद्रीय मंत्री ओर भाजपा के कद्दावर नेता संतोष गंगवार सांसद हैं, जबकि आंवला से धर्मेंद्र कश्यप सांसद हैं. बरेली में विधानसभा की 9 सीटे हैं, इनमें से 7 पर भाजपा के विधायक हैं. बाकी दो सपा के खाते में हैं. यूपी के स्वतंत्र प्रभार मंत्री डॉक्टर अरुण कुमार सक्सेना, सांसद संतोष गंगवार, सांसद धर्मेंद्र कश्यप, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, दुग्विजय सिंह शाक्य, विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा, संजीव अग्रवाल, मेयर उमेश गौतम, डीसीबी चेयरमैन वीरेंद्र सिंह वीरु समेत विधायक और संगठन के लोग मौजूद थे.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली