Agra News: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन आगरा में एमजी रोड पर बनने वाले मेट्रो के दूसरे कॉरिडोर को एलिवेटेड बना रही है. इसके लिए टेंडर जारी होने के बाद अंतिम मुहर भी लग गई. बताया जा रहा है कि इसमें करीब 1529 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. ऐसे में एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो की मांग कर रहे व्यापारियों और लोगों को बड़ी निराशा हाथ लगी है. उनका कहना है कि एलिवेटेड मेट्रो बनने की वजह से एमजी रोड पर यातायात की स्थिति काफी बिगड़ सकती है. सरकार को एक बार फिर से अपने निर्णय पर विचार करना चाहिए. एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो ट्रेन की मांग कर रहे भूमिगत मेट्रो संघर्ष समिति का आंदोलन काफी लंबे समय से चल रहा है. कई तरह से उन्होंने अपना विरोध जनप्रतिनिधियों अधिकारियों के सामने रखा. समिति के व्यापारी ढोल नगाड़े और पंपलेट के साथ मंत्री और नेताओं के दरवाजे पर पहुंचे. विधायक से लेकर सांसद और मंत्री सभी के दरवाजे पर जाकर उन्होंने एमजी रोड पर भूमिगत मेट्रो की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया और अधिकतर जनप्रतिनिधियों ने उनकी इस मांग का समर्थन भी किया. संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक पर इसी संबंध में एक आमसभा की गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. विधायक विजय शिवहरे भी इस सभा में शामिल होने आए और उन्होंने भूमिगत मेट्रो की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन भी दिया. इसके बाद आगरा के तमाम जनप्रतिनिधि एक साथ मुख्यमंत्री से मिलकर आए और उन्हें इस समस्या के बारे में अवगत कराया.
संबंधित खबर
और खबरें