Video : रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पानागढ़ में जयश्री राम के उद्घोष के साथ भक्तों ने निकाली बाइक रैली

जय श्री राम के उद्घोष के साथ बाइक रैली की रौनक देखने योग्य थी. सुबह से ही समूचे पानागढ़ बाजार में उत्साह देखा गया. मौके पर सभी राजनीतिक दल के लोग भी शामिल हुए. रामनवमी महोत्सव समिति द्वारा सारा दिन विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए.

By Shinki Singh | January 22, 2024 3:56 PM
an image

पानागढ़ , मुकेश तिवारी : अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जहां समूचे देश भर में उल्लास और उत्साह का माहौल है, इसका प्रभाव पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़ बाजार में भी उत्तर प्रदेश, बिहार , झारखंड तथा राजस्थान, पंजाब के रहने वाले लोगों में घोर उत्साह देखा गया . पानागढ़ बाजार रामनवमी महोत्सव समिति द्वारा सोमवार सुबह राम भक्त युवाओं को लेकर बाइक रैली का आयोजन किया गया. जय श्री राम के उद्घोष के साथ राम भक्तों ने समूचे पानागढ़ बाजार का बाइक रैली के मार्फत परिक्रमा किया. इस दौरान जगह-जगह बाइक रैली में चल रहे राम भक्तों के लिए जलपान की व्यवस्था पानागढ़ के राम भक्त द्वारा किया गया था. जय श्री राम के उद्घोष के साथ बाइक रैली की रौनक देखने योग्य थी. सुबह से ही समूचे पानागढ़ बाजार में उत्साह देखा गया. मौके पर सभी राजनीतिक दल के लोग भी शामिल हुए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version