टुंडी थाना क्षेत्र के चरकखुर्द के रहनेवाले मछली कारोबारी विजय मंडल (55) की हत्या अपराधियों ने रविवार की रात गोली मारकर कर दी. एसएनएमएमसीएच के चिकित्सकों के अनुसार, विजय को दो गोली मारी गयी. एक गोली गले और दूसरी गोली उसकी छाती पर लगी है. सोमवार को शव का पाेस्टमार्टम होगा. टुंडी पुलिस हत्याकांड की जांच में जुट गयी है. पुलिस ने बताया कि पश्चिमी टुंडी के कारीटांड़ गांव के समीप रविवार की रात लगभग 7.30 बजे विजय मंडल का शव पाया गया. कारीटांड़ के ग्रामीणों के अनुसार, बाइक सवार अपराधियों ने उनपर गोली चलायी. गोली लगने के बाद विजय मंडल चिल्लाने लगा. गांव के लोग आगे बढ़े तो बाइक सवार अपराधियों ने उनकी ओर पिस्तौल तान दी. यह देख ग्रामीण वहां से भाग गये. बाइक सवार अपराधियों के जाने के बाद एक स्थानीय व्यक्ति ने विजय मंडल की पहचान की. उसने विजय के परिजन व टुंडी पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पहुंची टुंडी थाने की पुलिस ने विजय को एसएनएमएमसीएच पहुंचाया. जांच के उपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें