क्रिसमस के आगमन को लेकर अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं. इसे लेकर ईसाई धर्मावलंबियों ने तैयारी शुरू कर दी है. वहीं कोयलांचल के बाजार क्रिसमस गिफ्ट, सांता क्लॉज, स्नो मैन एवं अन्य क्रिसमस आइटम से सज गये हैं. व्यवसायियों की मानें तो इस बार सांता क्लॉज के साथ ही स्नो मैन की भी डिमांड है. इसके अलावा क्रिसमस ट्री, गोल्डेन, सिल्वर स्टार, सांता कैप, सांता मास्क, छोटे बच्चों से युवाओं के लिए सांता ड्रेस, चरनी सेट, वॉल हैंगिग और स्पेशल चाॅकलेट, हैप्पी क्रिसमस मैरी क्रिसमस के स्टीकर भी विशेष रूप से बाजार में मंगाये गये हैं. वहीं सांता क्लॉज के पुतले भी बटन दबाते ही हैप्पी क्रिसमस, मैरी क्रिसमस, जिंगल बेल जिंगल बेल बोलते नजर आयेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें