धनबाद के झरिया में ट्रक की चपेट में आने से तीन लोग घायल, दो की हालत गंभीर

बाइक से झरिया से धनबाद धनबाद जा रहे पिता, पुत्र और पुत्री ट्रक की चपेट में आ कर घायल हो गए. इस दुर्घटना में पुत्र और पुत्री की हालत गंभीर बतायी जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल का नाम राकेश पासवान उर्फ राजेश है. वह झरिया बनियाहिर कोल बोर्ड निवासी हैं. वे बीजेपी के नेता भी हैं.

By Rahul Kumar | October 1, 2022 12:02 PM
an image

Dhanbad News: बाइक से झरिया से धनबाद धनबाद जा रहे पिता, पुत्र और पुत्री ट्रक की चपेट में आ कर घायल हो गए. इस दुर्घटना में पुत्र और पुत्री की हालत गंभीर बतायी जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल का नाम राकेश पासवान उर्फ राजेश है. वह झरिया बनियाहिर कोल बोर्ड निवासी हैं. वे बीजेपी के नेता भी हैं.

क्या है घटनाक्रम

मिली जानकारी अनुसार राकेश पासवान उर्फ राजेश सुबह अपनी बाइक संख्या जेएएच 10 एफ -9848 से पुत्री अश्वनी कुमारी एवं पुत्र अंगद पासवान को लेकर धनबाद की ओर जा रहे थे. तभी भगतडीह ऐना इस्लामपुर के समीप सीमेंट लदा ट्रक संख्या जेएएच 10 एसी – 3195 की चपेट में आ गये. जिसमें तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पुत्र और पुत्री की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को धनबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया.

लोगों ने किया सड़क जाम

वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इधर घटना की सूचना पाकर झरिया पुलिस मौके पर पहुंच कर ट्रक व बाइक को जब्त कर लिया है. स्थानीय लोगों ने नो एंट्री में भारी वाहन के प्रवेश पर पुलिस के समक्ष जमकर नारेबाजी की. लोगों का आरोप था कि पुलिस की जानकारी में भागा रेलवे यार्ड से सीमेंट आयरन चिप्स सहित अन्य सामान की ट्रांसपोर्टिंग ट्रक के माध्यम से नो एंट्री में की जाती है. जिसके कारण आए दिन सड़क हादसा होता है. काफी मान मनोबल के बाद आक्रोशित लोगों को पुलिस ने शांत किया. करीब डेढ़ घंटे तक स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर यातायात बाधित रखा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version