क्रिसमस को लेकर सोमवार शहर के बिरसा मुंडा पार्क, गोल्फ ग्राउंड व राजेंद्र सरोवर पार्क में सैलानियों की अच्छी खासी भीड़ हुई. बिरसा मुंडा पार्क में लोगों ने वनभोज का आनंद लिया. वहीं यहां बच्चों के साथ बड़ों ने भी झूलों का लुत्फ उठाया. बिरसा मुंडा पार्क में आज साढ़े पांच हजार सैलानी आये थे. कुछ लोग घर से खाना बनाकर लाये थे तो कुछ लोगों ने पार्क में ही भोजन पकाया. वहीं शाम को लोगों ने म्यूजिकल लेजर शो का भी लुत्फ उठाया. गोल्फ ग्राउंड पार्क में भी आज गहमागहमी थी. एक हजार से अधिक लोगों ने गोल्फ ग्राउंड पार्क में पिकनिक का आनंद लिया. बच्चों ने झूले का लुत्फ उठाया तो बड़ों ने ओपेन जिम का आनंद लिया. देर शाम तक यहां भीड़ थी. राजेंद्र सरोवर पार्क में भी अच्छी भीड़ थी. लगभग 800 लोग परिवार के साथ यहां आये थे.
संबंधित खबर
और खबरें