कोहरा के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर असर पड़ा है. नई दिल्ली व जम्मूतवी से आने वाली ट्रेनें घटों देर से चल रही हैं. कोहरा के कारण कोई दुर्घटना नहीं हो इसपर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसे लेकर बुधवार को पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सुरक्षित परिचालन के बिंदुओं पर जानकारी ली. उन्होंने कहा कि रेलवे ट्रैक के रख-रखाव, इलेक्ट्रिक ओवरहेड तार और सिग्नल की 24 घंटे निगरानी करें ताकि रेल सेवा पर व्यवधान न आए. उन्होंने अन्य बिंदुओं पर भी जायजा लिया गया. जीएम डीआरएम समेत रेल परिचालन से सीधे तौर पर जुड़े 670 कर्मचारियों से आनलाइन जुड़े और उनसे बातचीत की. कहा कि ट्रेनों की संरक्षा और यात्रियों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है. प्रत्येक कर्मचारी का यह दायित्व भी है. महाप्रबंधक ने अधिकारियों को मालगाड़ियों की औसत गति बढ़ाने का निर्देश दिया. इसके लिए कार्य योजना तैयार करने की बात कही. लदान में भी तेजी लाने को कहा है.
संबंधित खबर
और खबरें