धनबाद : कोहरे के कारण ट्रेनें विलंब, जीएम ने ली सतर्कता की जानकारी

कोहरा के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर असर पड़ा है. नई दिल्ली व जम्मूतवी से आने वाली ट्रेनें घटों देर से चल रही हैं. कोहरा के कारण कोई दुर्घटना नहीं हो इसपर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2024 7:38 AM
an image

कोहरा के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर असर पड़ा है. नई दिल्ली व जम्मूतवी से आने वाली ट्रेनें घटों देर से चल रही हैं. कोहरा के कारण कोई दुर्घटना नहीं हो इसपर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसे लेकर बुधवार को पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर सुरक्षित परिचालन के बिंदुओं पर जानकारी ली. उन्होंने कहा कि रेलवे ट्रैक के रख-रखाव, इलेक्ट्रिक ओवरहेड तार और सिग्नल की 24 घंटे निगरानी करें ताकि रेल सेवा पर व्यवधान न आए. उन्होंने अन्य बिंदुओं पर भी जायजा लिया गया. जीएम डीआरएम समेत रेल परिचालन से सीधे तौर पर जुड़े 670 कर्मचारियों से आनलाइन जुड़े और उनसे बातचीत की. कहा कि ट्रेनों की संरक्षा और यात्रियों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है. प्रत्येक कर्मचारी का यह दायित्व भी है. महाप्रबंधक ने अधिकारियों को मालगाड़ियों की औसत गति बढ़ाने का निर्देश दिया. इसके लिए कार्य योजना तैयार करने की बात कही. लदान में भी तेजी लाने को कहा है.

ये ट्रेनें लेट से पहुंची

कोहरे के कारण बुधवार को नई दिल्ली-सियालदह व हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस घंटों लेट से धनबाद स्टेशन पहुंची. हावड़ा राजधानी 3.41 घंटे विलंब से पहुंची. देर से चलने से गुरुवार को भी यह ट्रेन घंटों विलंब से आयेगी. नई दिल्ली -सियालदह राजधानी एक्सप्रेस पांच घंटे लेट पहुंची. यह गुरुवार को भी लेट से आएगी. सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस 12.40 घंटे विलंब से पहुंची.

Also Read: धनबाद : BCCL में रोड सेल्स से कोयला डिस्पैच ठप, उत्पादन भी प्रभावित

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version