Dhanush-Aishwarya divorce: क्यों टूटा रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या के साथ रिश्ता ? एक्टर धनुष ने कही ये बात
Dhanush Announce Sepration With Daughter of Rajinikanth Aishwarya: मशहूर अभिनेता रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या और धनुष ने 2004 में शादी की थी तथा उनके दो बेटे- यात्रा और लिंगा हैं. धनुष (38) और ऐश्वर्या (40) ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद के अलग होने का ऐलान किया.
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2022 5:31 PM
Dhanush Announce Sepration With Daughter of Rajinikanth Aishwarya: साउथ के सुपरस्टार धनुष ने सोमवार देर रात पत्नी ऐश्वर्या से तलाक का ऐलान किया जिससे उनके चाहने वाले हैरान रह गये. धनुष ने स्टेटमेंट जारी कर अपने तलाक की जानकारी दी. दरअसल, दक्षिण फिल्मों के अभिनेता धनुष ने सोमवार को अपनी फिल्म निर्माता पत्नी ऐश्वर्या रजनीकांत से शादी के 18 साल बाद अलग होने की घोषणा की.
आपको बता दें कि मशहूर अभिनेता रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या और धनुष ने 2004 में शादी की थी तथा उनके दो बेटे- यात्रा और लिंगा हैं. धनुष (38) और ऐश्वर्या (40) ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद के अलग होने का ऐलान किया. साउथ के सुपरस्टार धनुष ने ट्विटर पर साझा किये गये एक नोट में कहा कि दोस्त के रूप में, दंपति के रूप में, माता-पिता के रूप में और एक-दूसरे के शुभचिंतकों के रूप में 18 साल का साथ निभाया…
आगे उन्होंने लिखा कि आज हम एक ऐसी जगह पर खड़े हैं, जहां हमारे रास्ते अलग हैं. ऐश्वर्या और मैंने दंपति के रूप में अलग होने का निर्णय लिया है. धनुष ने कहा कि कृपया हमारे फैसले का सम्मान करें और इससे निपटने के लिए हमें आवश्यक निजता देने का काम करें.
आपको बता दें कि धनुष बॉलीवुड में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. वह साल 2013 में फिल्म ‘रांझणा’ में नजर आए थे जिसमें उनके किरदार को लोगों ने बहुत पसंद किया था. पिछले दिनों ही उनकी फिल्म ‘अतरंगी रे’ रिलीज हुई है. इस फिल्म में वह सारा अली खान और अक्षय कुमार के साथ दिखे थे. फिल्म में धनुष के काम को लोगों ने बहुत सराहा.
धनुष के करियर पर नजर डालें तो अभिनेता ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2002 में की थी. इस साल उन्होंने फिल्म ‘थुल्लुवाधो इलामाई’ की और अपने अभिनय का लोहा मनवाया. इस फिल्म में धनुष के काम को लोगों ने खूब पसंद किया, यही वजह रही कि उन्होंने अपनी पहली फिल्म से ही फैंस के बीच जगह बना ली. यहां चर्चा कर दें कि धनुष अब तक 50 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं.