कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जिन्हें लोग दीदी (Didi) भी कहते हैं, बुधवार को नंदीग्राम विधानसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के बाद हल्दिया से नंदीग्राम लौटने के क्रम में घायल हो गयीं. उन्होंने कहा कि उन पर हमला हुआ है और उन्हें गंभीर चोटें आयीं हैं. वह काफी तकलीफ में हैं.
इसके बाद ममता बनर्जी नंदीग्राम जाने की बजाय कोलकाता लौट गयीं, लेकिन नंदीग्राम में तृणमूल समर्थकों ने जमकर प्रदर्शन किया. ‘धुलाई होगी, पिटाई होगी’ के नारे लगाये. इसके बाद गुरुवार को कोलकाता समेत राज्य के अलग-अलग हिस्सों में तृणमूल समर्थकों ने प्रदर्शन किया.
इस बीच, पूर्वी मेदिनीपुर के डीएम और एसपी ने घटनास्थल पर जाकर पूरे मामले की जांच की. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपकर मामले की स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. तृणमूल कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल भी आयोग से मिलेगा.
ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि साजिश के तहत उन पर हमला किया गया है. तृणमूल के नेता कह रहे हैं कि हमले की जिम्मेदारी चुनाव आयोग को लेनी होगी. हालांकि, सत्तारूढ़ दल के किसी व्यक्ति ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की अब तक मांग नहीं की है.
टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन, बंगाल के शिक्षा मंत्री और ममता बनर्जी के करीब पार्थ चटर्जी और राज्य की एक और मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य चुनाव आयोग से मिलेंगी.
ममता के चोटिल होने के बाद कोलकाता, नंदीग्राम, कालना, पुरुलिया सहित राज्य के कई हिस्सों में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया. कई जगह सड़कों पर टायर जलाकर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने ममता पर हुए कथित हमले के खिलाफ प्रदर्शन किया. सियालदह रूट के कदम्बगाछी स्टेशन पर रेल को रोक दिया गया. इसकी वजह से यात्री परेशान रहे.
नंदीग्राम में चोटिल हुईं ममता बनर्जी का कोलकाता स्थित एसएसकेएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है. उनके पैर पर प्लास्टर चढ़ा दिया गया है. 9 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम बनायी गयी है. डॉक्टरों ने उन्हें 48 घंटे तक निगरानी में रहने के लिए कहा है.
Posted By : Mithilesh Jha
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे