Kanpur News: डायबिटीज के कारण पैरों में गहरे घाव और अन्य दिक्कत का अब बेहतर उपचार शहर में ही मिलेगा. शासन ने हैलट में डायबिटिक न्यूरो फुट लैब के निर्माण को हरी झंडी दे दी है. 31 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली इस लैब को बनाने का जिम्मा राजकीय निर्माण विभाग को दिया गया है. मेडिकल प्राचार्य डॉ. संजय काला के मुताबिक, डायबिटिक न्यूरो फुट लैब के लिए लंबे समय से प्रयास किया जा रहा था. आखिर शासन ने इसके निर्माण की स्वीकृति दे दी.मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. सौरभ अग्रवाल ने बताया कि हैलट में अब डायबिटीज के उन मरीजों का बेहतर उपचार हो सकेगा, जिनके पैरों में गहरे घाव हो जाते हैं. चोट लगने के बाद भी एहसास नहीं होता और वह नासूर का रूप ले लेता है. पैरों में कुछ भी महसूस होना बंद हो जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें