Bareilly News: अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय रुपया कमजोर होने लगा है. मंगलवार को अमेरिकी डॉलर 83.34 रुपए तक पहुंच गया. यह पहली बार पहुंचा है. मगर, भारतीय रुपए की घटती कीमत और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमत से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा होने लगा है.यह बढ़ती महंगाई आम आदमी को परेशान करने लगी है. मंगलवार सुबह को पेट्रोल पर 40 पैसे और डीजल पर 40 पैसे बढ़े हैं. इससे पेट्रोल रिकार्ड 96.98 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई है, जबकि डीजल के दाम पहली बार 90.16 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया है. बरेली में पेट्रोल 96.98 और डीजल 90.16 रुपए प्रति लीटर हो गया है.यह पिछले 6 महीने में सबसे अधिक महंगा है. दीपावली का त्योहार गुजरते ही पेट्रोल डीजल पर दाम बढ़ने लगे हैं. एक दिन पहले यानी 13 नवंबर को डीजल पर 22 पैसे की कमी हुई थी.यही कमी पेट्रोल पर भी दर्ज की गई थी.अगले 24 घंटे में ब्रेंट क्रूड की कीमतों में इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें