Electric Scooter खरीदने का यही है राइट टाइम, मौका मत चूकिए, मिल रहा डिस्काउंट ऑफर

इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली ओला इलेक्ट्रिक त्योहारी सीजन को देखते हुए एस1 एयर, एस1 एक्स प्लस और एस 1 प्रो पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. कंपनी ने ओला एस1 एयर पर 2 हजार रुपये का फेस्टिवल डिस्काउंट, 5 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 7500 रुपये का फाइनेंशियल बेनिफिट दिया है.

By KumarVishwat Sen | October 24, 2023 9:42 PM
an image

नई दिल्ली : भारत में त्योहारों का सीजन चल रहा है और इस दौरान आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो बिल्कुल ठीक कर रहे हैं. इस समय इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का सही मौका है. इसकी खरीद करने पर वाहन निर्माता कंपनियों की ओर से आकर्षक ऑफर के साथ डिस्काउंट और बोनस भी दिया जा रहा है. इस समय ओला इलेक्ट्रिक, एथर और हीरो इलेक्ट्रिक के स्कूटरों की धूम है. दिवाली के त्योहार को देखते हुए कंपनियों का आकर्षक ऑफर चालू है. गाड़ी बुक कराने के साथ ही ऑफर्स की बरसात शुरू हो जाती है. इसके साथ ही, आप अगर लोन कराते हैं, तो आपको कम ब्याज दर लोन भी मिल जाता है. तो फिर आइए, जानते हैं…

इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली ओला इलेक्ट्रिक त्योहारी सीजन को देखते हुए एस1 एयर, एस1 एक्स प्लस और एस 1 प्रो पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. कंपनी ने ओला एस1 एयर पर 2 हजार रुपये का फेस्टिवल डिस्काउंट, 5 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 7500 रुपये का फाइनेंशियल बेनिफिट दिया है. इससे स्कूटर पर छूट करीब 14500 रुपये हो जाती है. ओला एस 1 एयर की कीमत 1.05 लाख रुपये एक्स शोरूम है. वहीं एस1 एक्स प्लस की बात की जाए तो इस पर भी कंपनी 17500 रुपये की छूट दे रही है. स्कूटर सिंगल चार्ज पर 151 किलोमीटर तक की रेंज देता है. वहीं एस1 प्रो की बात की जाए तो कंपनी इस पर 19500 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है.

वहीं, एथर एनर्जी अपने दो स्कूटरों पर सबसे ज्यादा छूट दे रही है. कंपनी की ओर से एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर के 450एक्स और 450 एस वेरिएंट पर करीब 40,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है. वहीं, एथर के प्रो मॉडल पर पर 1500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए 2 साल के फाइनेंस की सुविधा भी ऑफर की है, जो सिर्फ 5.99 फीसदी की ब्याज दर पर उपलब्ध है.

इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली ओला इलेक्ट्रिक और एथर एनर्जी ने त्योहारी सीजन के तहत दिवाली जैसे बड़े पर्व को ध्यान में रखते हुए ये डिस्काउंट ऑफर की पेशकश की है. ग्राहक 15 नवंबर तक स्कूटर खरीदने पर छूट का लाभ ले सकते हैं. हालांकि, ये दोनों कंपनियां इस ऑफर को आगे बढ़ाएंगी या नहीं, इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version