दिशा पटानी के बर्थडे पर टाइगर श्रॉफ ने किया ऐसा मैसेज, एक्ट्रेस के रिप्‍लाई ने जीत लिया दिल…

disha patani birthday tiger shroff special birthday wish: बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी (Disha Patani) आज अपना जन्‍मदिन सेलीब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर फैंस सोशल मीडिया के जरिए उन्‍हें बर्थडे विश कर रहे हैं. वहीं टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने भी खास अंदाज में दिशा को विश किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2020 1:00 PM
feature

बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी (Disha Patani) आज अपना जन्‍मदिन सेलीब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर फैंस सोशल मीडिया के जरिए उन्‍हें बर्थडे विश कर रहे हैं. वहीं टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने भी खास अंदाज में दिशा को विश किया है. टाइगर का यह पोस्‍ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

टाइगर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें अभिनेत्री डांस कर रही हैं. उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा, “3 वेफल्स और 3 पेनकेक्स … जन्मदिन मुबारक हो रॉकस्टार.’ वीडियो में दिशा एक रेस्‍टोरेंट में कार्डी बी (Cardi B) के लाइक इट लाइक दैट (Like It Like That) सॉन्‍ग पर डांस करती नजर आ रही हैं. इस पोस्‍ट पर रिप्‍लाई देते हुए अभिनेत्री ने लिखा,’ थैंक्‍यू सुपरस्टार.”

टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा ने भी उनके पोस्ट पर कमेंट किया है- ‘सबसे प्यारी.’ उनके ब्‍वॉयफ्रेंड इबन हाम्स ने भी दीशा को बर्थडे विश किया है. टाइगर की मां आयशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिशा के बारे में एक खास पोस्ट किया. उन्‍होंने लिखा, “जन्मदिन की शुभकामनाएं दिशू.’ यह पोस्‍ट तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें कि, दिशा और टाइगर के बीच सालों से डेटिंग की अफवाह है लेकिन उन्होंने कभी अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की. टाइगर को डेट करने के बारे में बात करते हुए दिशा ने एक पोर्टल से कहा था, “मैं इतने लंबे समय से कोशिश कर रहा हूं, उसे प्रभावित करने की. अब मैंने यह फिल्म ‘भारत’ में कई सारे खतरनाक स्टंट किए हैं और मुझे लगा कि शायद वह प्रभावित हो जाए लेकिन मेरी किस्मत में नहीं. हाँ, हम खाने के लिए जाते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. वह भी हर किसी की तरह मेरी तस्वीरों को पसंद करता है.’

पिछले दिनों अभिनेत्री शिवसेना के युवा शाखा के प्रमुख आदित्य ठाकरे संग डिनर डेट पर दिखीं थीं. दोनों की तसवीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर खलबली मच गई थी और यूजर्स ने उन्‍हें जमकर ट्रोल किया था. इसके बाद दिशा ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए पूछा था, क्‍या दोस्‍त लंच और डिनर डेट पर नहीं जा सकते ?’

गौरतलब है कि दिशा पटानी ने तेलुगू फिल्‍म लोफर (2015) से एक्टिंग करियर में डेब्‍यू किया था. अभिनेत्री ने बॉलीवुड में फिल्‍म ‘एम एस धौनी द अनटोल्‍ड स्‍टोरी’ डेब्‍यू किया था. फिल्‍म में वह सुशांत सिंह राजपूत के आपोजिट नजर आई थीं. इसके बाद वह टाइगर के साथ बागी 2 (2018) और सलमान खान संग भारत (2019) में नजर आई थीं. उनकी आनेवाली फिल्‍म ‘राधे’ है.

Posted By: Budhmani Minj

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version