खुराफाती तत्वों की ऐसी ती तैसी कर देंगे- एसएसपी कलानिधि नैथानी
उन्होंने कहा कि हम लोग सरकार के प्रतिनिधि हैं. हमारा काम सुरक्षा और व्यवस्था देना है. उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसा कार्यक्रम न करें, जो गैर परंपरागत रूप से किसी रास्ते को बाधित करे. एसएसपी ने कहा कि गैर परम्परागत चीजें न होने दें. उन्होंने कहा कि कुछ खुराफाती तत्व सभी समाज और धर्म में होते हैं, जो कानून व्यवस्था प्रभावित करके एटेंशन लेना चाहते हैं. आचार संहिता लगी है. उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों की ऐसी की तैसी कर देंगे. किसी भी धर्म जाति का क्यों न हो. सरकार की मंशा स्पष्ट है. कानून व्यवस्था प्रभावित नहीं होने देंगे. अगर कोई कानून व्यवस्था तोड़ता है तो उसके खिलाफ कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
Also Read: बाहुबली अतीक का ‘शेर’ जिसे योगी की पुलिस ने चंद मिनटों में किया ढेर, यहां जानिए कितना खूंखार अपराधी था असद
अफवाह फैलाने वालों पर दर्ज हो रहे हैं मुकदमें- एसएसपी कलानिधि
उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की आंखों में एक्स-रे होता है. गली, मोहल्ले और कूचा की खबरें आती हैं, इंटेलिजेंस और सरकार तक जाती है. ऐसे लोग अगर सोचते हैं कि कानून व्यवस्था प्रभावित करके अपनी राजनीतिक रोटियां सेक लेंगे, तो उनको सबक सिखाने की पूरी तैयारी रखी गई है. क्योंकि सरकार की मंशा स्पष्ट है. चाहे कुछ भी हो जाए कानून व्यवस्था प्रभावित नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर लगातार मुकदमें हो रहे हैं. जो भी अफवाह फैलाने वाला मैसेज करें. उसे ग्रुप से निकलवा दीजिए और पुलिस को अपना काम करने दीजिए
त्यौहार पर माहौल खराब करने वालों कठोर कार्रवाई होगी- एसएसपी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने सरकार की मंशा से अवगत कराते हुए स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति चुनाव और त्योहारों के दौरान माहौल खराब करता है तो उसके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को बहाल रखने के लिए पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. कानून व्यवस्था को किसी भी दशा में प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा. शान्ति, सुरक्षा, कानून व्यवस्था, त्योहारों का मूल उद्देश्य भंग करने अथवा अन्य किसी सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक टिप्पणी व अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है. अफवाह या भ्रामक पोस्ट को फॉरवर्ड करने से बचें और संबंधित थाना प्रभारी को तत्काल सूचित करें.
रिपोर्ट- आलोक, अलीगढ़
Also Read: UP STF के दो जांबाज अफसरों ने किया अतीक के बेटे का एनकाउंटर, यहां जानिए उनके बारे में