Diwali Rangoli Designs 2024: दिवाली पर घर के इन हिस्सों में बनायें लेटेस्ट रंगोली, देखें आसान डिजाइन

Diwali Simple Rangoli: दिवाली के शुभ अवसर पर घर के अलग-अलग हिस्सों में विशेष रंगोली बनाई जाती है. आंगन, मेन डोर, एंट्रेंस एरिया, तुलसी स्थान, पूजा स्थल पर डिफरेंट आकर्षक रंगोली बनाना चाहती हैं तो यहां देखें घर के विभिन्न हिस्सों के लिए अलग-अलग आसान, खूबसूरत, ट्रेंडी रंगोली डिजाइन.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2024 5:01 PM
an image

घर के मेन डोर पर बनाने के लिए यह रंगोली डिजाइन बहुत ही खूबसूरत है. इस फोटो से आप भी आइडिया लें और अपने घर के मेन डोर पर अपने मनपसंद कलर से खूबसूरत रंगोली बनायें. 

दिवाली के दिन घर के आंगन में लगभग सभी लोग रंगोली बनाते हैं. आप भी अपने आंगन में रंगोली बनाने के लिए डिजाइन सेलेक्ट नहीं कर पा रहीं तो ये आसान रंगोली डिजाइन बनायें.

पूजा स्थल पर फूलों वाली रंगोली सबसे ज्यादा खूबसूरत लगती है. इस दिवाली अपने पूजा स्थान पर ऐसे डिजाइन की रंगोली आसानी से बना सकती हैं. डिजाइन में अपने अनुसार एक्सपेरिमेंट भी कर सकती हैं.

दिवाली पर मुख्य द्वारा यानी मेन डोर पर रंगोली के ये डिजाइन बहुत ही सूंदर लगेंगे. इस बार ट्राई करें.

घर में तुलसी स्थल पर भी दिवाली में रंगोली बनाई जाती है. इस डिजाइन से आइडिया लें.

घर के एंट्रेस एरिया में रंगोली बनानी है तो ये रंगोली डिजाइन बहुत ही खूबसूरत लगेगी. रंगोली के साथ ही दीये से रौशन करें.

रंगोली के येगोल डिजाइन आप घर के ड्रॉइ्ग रूम में बना सकती हैं. देखने में बहुत ही सुंदर हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version