गिरिडीह : घरेलू विवाद में पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या, आरोपी को ढूंढ़ने में जुटी पुलिस

गिरिडीह जिले के मोनाटांड़ में घरेलू विवाद का मामला सामने आया है. दरअसल, पति-पत्नी के बीच विवाद में पति ने अपने ही पत्नी की निर्मम हत्या कर दी है. जिसके बाद से पति फरार है. फिलहाल, पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुटी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2023 9:42 AM
an image

गिरिडीह (पीरटांड़), भोला पाठक : गिरिडीह जिले के पीरटांड़ के हरलाडीह ओपी क्षेत्र के मोनाटांड़ में पति-पत्नी के बीच विवाद में पति के द्वारा अपने ही पत्नी की निर्मम हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना सोमवार देर रात की है. हालांकि घटना की जानकारी पुलिस को मंगलवार की देर शाम को मिली जिसके बाद बुधवार की सुबह घटना की सूचना मिलने के बाद हरलाडीह ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया है.

बताया जा रहा है कि हरलाडीह ओपी क्षेत्र के मोनाटांड़ में सोमवार की देर रात मंगली देवी उम्र 37 वर्ष को उसके पति रामलाल मुर्मू ने हत्या कर दी है. घटना के बाद से आरोपी पति फरार है. बेटी सुकुरमुनि मुर्मू ने बताया कि उसके माता – पिता के बीच हमेशा विवाद होते रहता था. सोमवार को भी किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इधर, घटना की सूचना के बाद हरलाडीह ओपी प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया गया.

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर मंडरो मुखिया प्रमिला हेम्ब्रम, सहायक अवर निरीक्षक सिमोन केरकेट्टा, ब्रजकिशोर टुडू आदि पहुंचे और घटना की जानकारी ली. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Also Read: धनबाद में बिजली संकट जारी, ओवरलोडिंग के कारण सुबह से रात तक हो रही कटौती

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version