Indian Railways News: त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. दूर दराज के लोग अपने-अपने घर जाने के लिए तैयार हो रहे हैं. इस समय यात्रियों को ट्रेन में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो गया है. जिसे देखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाएगा. चलिए देखते हैं ट्रेन लिस्ट
भारतीय रेलवे दशहरा, दिवाली और छठ के त्योहारों पर घर जा रहे यात्रियों के सुविधाओं को देखते हुए कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाएगा. शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में गैर प्रांतों में रहकर पढ़ाई, नौकरी और व्यवसाय करने वाले लोग घर जाने के लिए परेशान हैं. उन्हें ट्रेनों में वेटिंग टिकट मिल रहा है. यात्रियों की परेशानी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है.
दून एक्सप्रेस, चंडीगढ़ एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाने के बाद 80 से 150 तक के वेटिंग टिकट कंफर्म हो जाएंगे. रेलवे की ओर से अब तक 10 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के संचालन की समयसारिणी जारी की जा चुकी है. नियमित ट्रेनों में पहले से सीटें फुल हैं. कई ट्रेनों में वेटिंग 200 तक पहुंच गई है. बता दें कि एक-एक अतिरिक्त कोच वाली ट्रेन में 80 और दो-दो अतिरिक्त कोच वाली ट्रेनों में 150 तक के वेटिंग टिकट कंफर्म हो जाएंगे.
जम्मूतवी-बरौनी के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
जम्मूतवी-बरौनी के बीच एक त्योहार स्पेशल ट्रेन का संचालन गुरुवार से शुरू हो जाएगा. 04646 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस सुबह 5:45 बजे जम्मूतवी से चलने के बाद पठानकोट, जालंधर, लुधियाना, अंबाला, सहारनपुर होते हुए शाम 7:21 बजे बरेली आएगी.
ट्रेन संख्या 04645 बरौनी-जम्मूमवी एक्सप्रेस शुक्रवार को दोपहर 3:15 बजे बरौनी से चलने के बाद हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, सीतापुर होते हुए अगले दिन सुबह 7:05 बजे बरेली आएगी. अप-डाउन में रेलवे इस ट्रेन का संचालन एक दिसंबर तक करेगा.
आनंद विहार-सहरसा के बीच स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने आनंद विहार-सहरसा के बीच एक और त्योहार स्पेशल ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया है. 22 कोच की यह ट्रेन आठ से 19 नवंबर तक अप-डाउन में चार-चार फेरे लगाएगी. 04052 आनंद विहार-सहरसा त्योहार स्पेशल आठ, 11, 14 और 17 नवंबर को आनंद विहार से रात 10:45 बजे चलने के बाद सुबह 4:27 बजे बरेली आएगी. अगले दिन तड़के 3:30 बजे सहरसा पहुंचेगी. 04051 सहरसा-आनंद विहार त्योहार स्पेशल 10, 13, 16 और 19 नवंबर को सुबह सात बजे सहरसा से चलेगी. सुबह 4:28 बजे बरेली और 10:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे