आगरा. डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय का 88 वा दीक्षांत समारोह 13 अप्रैल को खंदारी कैंपस के शिवाजी मंडपम में आयोजित की जा रही है. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर आंसू रानी ने इसके संबंध में एक प्रेस वार्ता कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि करीब 139862 डिग्रियां विद्यार्थियों को प्रदान की जाएंगी. इसके साथ ही 123 रजत और गोल्ड मेडल बच्चों को प्रदान किए जा रहे हैं. जिसमें इस बार मेडिकल की छात्रा हुमा जाफर गोल्डन गर्ल बनी है. उन्हें 11 मेडल प्रदान किए जाएंगे. कुलपति प्रोफेसर आशू रानी ने बताया कि दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल मौजूद रहेंगी. उनका कार्यक्रम तय हो गया है.
संबंधित खबर
और खबरें