कानपुरः नशेबाज दारोगा ने रेस्टोरेंट मालिक से की मारपीट, वीडियो हुआ वायरल, निलंबित

कानुपर से एक दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में नशे में धुत दारोगा एक रेस्टोरेंट में घुसकर मालिक के साथ गाली गलौज और मारपीट करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होते ही अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया और जांच कराई. प्राथमिक जांच में दारोगा दोषी पाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2023 9:32 AM
an image

कानपुरः कल्यानपुर थाना क्षेत्र के सराय चौराहे पर स्थित एक रेस्टोरेंट में घुसकर नशे में घुत एक दारोगा ने मालिक के साथ गाली गलौज कर मारपीट की. वह जबरन रेस्टोरेंट के काउंटर में घुस गया और हंगामा करने लगा. दारोगा ने रेस्टोरेंट के बाहर निजी गाड़ी खड़ी कर हूटर बजाता रहा. करीब एक घंटे तक उसने हंगामा किया. इस दौरान ग्राहकों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दारोगा को अपने साथ ले गई.

दारोगा पाया गया दोषी

वीडियो वायरल होते ही अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया और जांच कराई. प्राथमिक जांच में दोषी पाए जाने पर दारोगा सर्वेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया. गौरतलब है कि किमसवानपुर निवासी राकेश साहू का सराय चौराहे पर बालाजी स्वीट्स नाम से रेस्टोरेंट है. रविवार रात पनकी रोड चौकी में तैनात दरोगा सर्वेंद्र कुमार नशे की हालत में कार से वहां पहुंचा. दरोगा ने कार होटल के बाहर खड़ी की और हूटर बजाने लगा. अंदर से कोई कर्मचारी के न आने पर दरोगा भड़क उठा. वह काउंटर के भीतर घुसकर होटल मालिक राकेश साहू से गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. ग्राहकों ने इसकी हरकत का वीडियो बना लिया.

Also Read: कानपुर में पुलिस ने वीडियो बनाकर युवक को तमंचे के साथ किया गिरफ्तार, अखिलेश ने ट्वीट कर साधा निशाना
दुकान मालिक ने कंट्रोल रूम में कई शिकायत

रेस्टोरेंट के मालिक राकेश साहू ने कंट्रोल रूम फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस दारोगा को वहां से निकाल लाई. कल्याणपुर एसीपी विकास कुमार पांडे ने बताया कि प्राथमिक जांच में दारोगा का व्यवहार आपत्तिजनक पाया गया है.तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित कर जांच की जा रही साथ ही विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.

रिपोर्टः आयुष तिवारी, कानपुर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version