अलीगढ़ में टॉवर और पेड़ों की ऊंचाई से धनीपुर एयरपोर्ट संचालन में आ रही समस्या,पेड़ों की छंटाई कराने का निर्देश

अलीगढ़ से भी मिनी एयरपोर्ट का संचालन होना है. जिसके चलते यहां रनवे भी बढ़ाया गया है. वहीं, अलीगढ़ से राजधानी लखनऊ के लिए हेलीकॉप्टर उड़ाने की यहां से योजना है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2023 6:12 PM
an image

अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ स्थित धनीपुर एयरपोर्ट संचालन में आ रही समस्याओं के निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में मीटिंग की. इस दौरान एयरपोर्ट के पास 17 पेड़ों की छंटाई कार्य कराने का निर्देश वन विभाग को दिया गया है. वहीं मोबाइल टावर की लंबाई भी कम करने के निर्देश दिए गए हैं. जिलाधिकारी के साथ इस मीटिंग में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के लोग भी शामिल थे. दरअसल अलीगढ़ से भी मिनी एयरपोर्ट का संचालन होना है. जिसके चलते यहां रनवे भी बढ़ाया गया है. वहीं, अलीगढ़ से राजधानी लखनऊ के लिए हेलीकॉप्टर उड़ाने की यहां से योजना है. जिसके लिए काफी समय से प्रयास किया जा रहा है.

17 पेड़ों की होगी छंटाई

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में अलीगढ़ एयरपोर्ट के सफल संचालन के सबंध में मीटिंग आहूत की गई. इस अवसर पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, कार्यदायी संस्था यूपी राजकीय निर्माण निगम एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि हवाई अड्डा परिसर में कूलिंग पिट, वाच टॉवर, मोबाइल टॉवर, कुछ साइन बोर्ड को हटाए जाने, 17 पेड़ों की छटाई कार्य एवं 80 मीटर लंबाई में वाउंड्रीवाल की एक फुट से कुछ अधिक ऊंचाई कम कराया जाना नितांत आवश्यक है.

Also Read: अलीगढ़: भीषण गर्मी में पंखा चलाने पर पत्नी की पिटाई, कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़िता ने एसएसपी से लगाई गुहार
मोबाइल टॉवर की हाइट भी होगी कम

जिलाधिकारी ने प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी दिवाकर वशिष्ट को निर्देशित किया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा चिन्हित 17 पेड़ों की छटाई कार्य कराना सुनिश्चित करें. नगर मजिस्ट्रेट एवं कार्यदायी संस्था के साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को निर्देशित किया गया कि मोबाइल टावर कंपनी के सक्षम अधिकारियों से समन्वय बनाते हुए टॉवर की लंबाई कम की जाएं. कूलिंग पिट एवं वॉच टॉवर निर्माण की स्थित एवं व्यय भार के सबंध जिम्मेदारी सुनिश्चित करते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मानक के अनुरूप कार्य कराए जाने के निर्देश दिए . उन्होंने बताया कि जल्द ही उड्डयन विभाग के अधिकारियों द्वारा अलीगढ़ एयरपोर्ट का निरीक्षण भी किया जाएगा.

रिपोर्ट- आलोक अलीगढ़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version