माता का दरबार मां दुर्गा के सप्तशती पाठ व मंत्रोच्चार से गुंजायमान है. मां भद्रकाली मंदिर परिसर या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता के मंत्रोच्चार से गुंजायमान है. मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी है. पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है.
Also Read: Navratri 2021 : कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र शुरू, मां के शैलपुत्री स्वरूप की हो रही पूजा
शारदीय नवरात्र पर चतरा के इटखोरी के भद्रकाली मंदिर को फूलों से सजाया गया है. भद्रकाली मंदिर की शोभा देखते ही बन रही है. प्रवेश द्वार को फूलों से सजाया गया है. इस दौरान मंत्रोच्चार से मंदिर परिसर गूंज रहा है. श्रद्धालुओं ने माता का विशेष श्रृंगार कर पूजा की.
Also Read: 40वीं सीनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप : अभिषेक वर्मा व ज्योति सुरेखा ने जीता गोल्ड, बनाया नेशनल रिकॉर्ड
नवरात्र के मौके पर पितीज में कलश यात्रा निकाली गयी. जिसमें काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. कलश यात्रा दुर्गा मंडप से शुरू होकर बसाने नदी तक पहुंची, जहां गंगा पूजन कर कलश में जल भरा गया. उसके बाद गली मोहल्लों में घूमकर फिर पूजा स्थल पहुंची. प्रखंड के टाल, इटखोरी चौक, परोका, करनी, गुल्ली, परसौनी तुम्बी चौक में भी पूजा पंडालों में कलश स्थापित किया गया है.
Also Read: बीजेपी नेता जीतराम मुंडा हत्याकांड का मुख्य आरोपी मनोज मुंडा अरेस्ट, एक लाख का इनाम था घोषित
Posted By : Guru Swarup Mishra