Durga Puja 2023:खुल गए दुर्गा मां के पंडाल के पट,रांची के हरमू में नजर आ रहा है स्वामी नारायण मंदिर का प्रारूप

Durga Puja 2023 Ranchi Puja Pandal : झारखंड की राजधानी रांची में दुर्गा पूजा पंडाल का क्रेज देखने को मिल रहा है. कई सारे पंडाल के पट खुल चुके हैं, और कुछ पंडालों के पट आज खुलेंगे. हरमू रोड़ स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में गुजरात के स्वामी नारायण मंदिर का प्रारूप तैयार किया गया है.

By Shaurya Punj | October 20, 2023 3:26 PM
an image

झारखंड की राजधानी रांची में दुर्गा पूजा पंडाल का क्रेज देखने को मिल रहा है. कई सारे पंडाल के पट खुल चुके हैं, और कुछ पंडालों के पट आज खुलेंगे.

हरमू रोड़ स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में गुजरात के स्वामी नारायण मंदिर का प्रारूप तैयार किया गया है, इस पंडाल को देखने दूर दूर से लोग आ रहे हैं.इस मंदिर के प्रारूप को देखकर ये मालूम पड़ता ही नहीं है कि ये पंडाल है, क्योंकि इसे काफी खूबसूरती के साथ बनाया गया है.

आपको बता दें इस साल यहां के पंडाल में करीब 40 से 50 लाख का खर्च आया है.

आपको बता दें पंच मन्दिर दुर्गा पूजा समिति हरमू के पूजा पंडाल का निर्माण काफी पहले से शुरु हो चुका है. जुलाई माह के अंत से ही यहां पर पंडाल का निर्माण हो रहा है.

हिंदू पंचांग के अनुसार शारदीय नवरात्रि का पर्व रविवार, 15 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ होगा.शारदीय नवरात्रि का पर्व 23 अक्टूबर 2023 को समाप्त होगा.

नवरात्रि के 9 दिनों में मां के 9 रूपों की पूजा- अर्चना की जाती है. मां को प्रसन्न करने के लिए भक्त व्रत भी रखते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि के दौरान विधि- विधान से मां दुर्गा की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version