राउरकेला स्टील सिटी से लेकर स्मार्ट सिटी राउरकेला समेत फर्टिलाइजर टाउनशिप व रेलनगरी बंडामुंडा में 21 अक्तूबर को महासप्तमी पर दुर्गापूजा पंडाल के पट खुलने के साथ दुर्गोत्सव की धूम शुरु हो जायेगी. इस दौरान पूजा देखने के लिए उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने तथा ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होगी. इसे लेकर राउरकेला पुलिस की ओर से गुरुवार से ही ट्रैफिक व्यवस्था को व्यवस्थित करने की कवायद शुरू हो गयी है. इसके तहत शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों समेत मुख्य चौक चौराहों पर अवैध पार्किंग करनेवाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी गयी है. इसमें देखा गया कि शहर के प्रमुख चौराहों में से एक उदितनगर आंबेडकर चौक के पास सड़क किनारे तथा दुकानों के सामने अवैध पार्किंग तथा बेतरतीब तरीके से खड़ी की गयी बाइकों के नंबर प्लेट की फोटो खींचकर ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने ई-चालान भेजना शुरु कर दिया गया है. इस दौरान कुछ बाइक चालकों को अपने मोबाइल फोन पर ई-चालान का मैसेज आने के बाद यहां से थोड़ी दूरी पर खड़े अपनी वाहनों को लेकर चालक निकलने लगे थे.जिसमें वहां से भाग रहे इन वाहन चालकों के भी नंबर प्लेट की फोटो खींचकर ई-चालान भेजे जाने की सूचना है. ट्रैफिक पुलिस का यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा.
संबंधित खबर
और खबरें