Durga Puja 2023 : दुर्गापूजा में स्पेशल ट्राम ट्रेन से शाही अंदाज में करें पूजा मंडपों का दर्शन

स्पेशल ट्राम की पहली बोगी के बाहरी हिस्से को कुम्हारटोली के कलाकारों ने सजाया है. इसके साथ ही सिंदूर खेला और धुनुची नृत्य को भी ट्राम की दीवारों पर चित्र के माध्यम से उकेरा गया है. शाही अंदाज में किये गये इंटीरियर में ट्राम के अंदर सोफा व अन्य सीट बनायी गयी हैं.

By Shinki Singh | October 13, 2023 3:58 PM
an image

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में लग्जरी दुर्गापूजा स्पेशल ट्राम (Durga Puja Special Tram) से मंडपों के दर्शन का लाभ मिलने वाला है. इस ट्राम रूट में जहां महानगर के ऐतिहासिक पूजा मंडपों के दर्शन करने का अवसर मिलेगा,

शाही अंदाज में किये गये इंटीरियर में ट्राम के अंदर सोफा व अन्य सीट बनायी गयी हैं.पूजा स्पेशल ट्राम अपनी खूबसूरत आंतरिक और शानदार बाहरी सज्जा के साथ शहर की शोभा बढ़ायेगी.

बाहरी भाग में पश्चिम बंगाल की संस्कृति और स्थलों को चित्र के माध्यम से उकेरा गया है.

दुर्गापूजा के दौरान के पंचमी से लेकर अष्टमी तक दुर्गापूजा स्पेशल ट्राम टॉलीगंज से बालीगंज तक चलेगी.टॉलीगंज में कई पूजा मंडप हैं,जिनके दर्शन कराये जायेंगे.टॉलीगंज-बालीगंज रूट पर ट्राम अक्तूबर से शुरू होकर नये साल तक चलेगी .

स्पेशल ट्राम की पहली बोगी के बाहरी हिस्से को कुम्हारटोली के कलाकारों ने सजाया है. इसके साथ ही सिंदूर खेला और धुनुची नृत्य को भी ट्राम की दीवारों पर चित्र के माध्यम से उकेरा गया है.

दूसरी बोगी में कदम रखने से यात्रियों को कोलकाता की एक विरासती जगह पर ले जाया जायेगा, जो कोलकाता की शानदार तस्वीर को दर्शाता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version