धालभूमगढ़ और नरसिंहगढ़ के बीच एनएच-18 सर्विस रोड जानलेवा बन गया है. सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण और ट्रकों के खड़े रहने से दुर्घटनाएं हो रही हैं. अबतक दुर्घटनाओं में कई लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार की रात सर्विस रोड से दूसरी ओर पार हो रहे पैदल युवक की बाइक की चपेट में आने से मौत हो गयी. बाइक के धक्के से वह छिटककर हाइवे पर गिर गया. पीछे से आ रहे ट्रेलर से एक पांव बुरी तरह कुचल गया. सूचना मिलते ही एसआई जितेंद्र कुमार व सेवा ही धर्म ग्रुप के संचालक नौशाद अहमद पहुंचे. घायल को उठाकर सीएचसी पहुंचाया. यहां से रेफर कर एमजीएम ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. पेट्रोल पंप की ओर सर्विस रोड से जोड़शोल निवासी सूरज सिंह (24) अपनी पल्सर बाइक से बहरागोड़ा की ओर जा रहा था. इसी क्रम में नरसिंहगढ़ निवासी हीरा गायन (43) सड़क पार कर रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सूरज सिंह की बाइक से टकराने के बाद हीरा गायन सड़क पर गिर गया. सूरज सिंह बाइक समेत दूसरी ओर गिरकर घायल हो गया. तेज गति से आ रहे ट्रेलर की चपेट में हीरा गायन आ गया. इससे उसका पांव टूट गया. उसे शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट आयी. सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद उसे एमजीएम रेफर कर दिया गया. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद शनिवार को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें