WB Chunav 2021 : ECI का TMC को झटका, बंगाल इलेक्शन प्रभारी को हटाने की मांग पर कहा- ‘सुदीप जैन की ईमानदारी और निष्पक्षता पर पूरा भरोसा’
ECI shock to TMC, bengal election 2021 : चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस को चुनाव आयोग ने बड़ा झटका दिया है. आयोग ने बंगाल चुनाव प्रभारी को हटाने से इंकार कर दिया है. उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन की ईमादारी और निष्पक्षता पर सवाल खड़ा करते हुए तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें हटाने की मांग की थी
By Prabhat Khabar News Desk | March 5, 2021 7:06 PM
Bengal Election 2021 : चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस को चुनाव आयोग ने बड़ा झटका दिया है. आयोग ने बंगाल चुनाव प्रभारी को हटाने से इंकार कर दिया है. उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन की ईमादारी और निष्पक्षता पर सवाल खड़ा करते हुए तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें हटाने की मांग की थी. पर आयोग ने तृणमूल के इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया है. इस संबंध में ट्विटर पर चुनाव आयोग ने बयान जारी किया है.
आयोग का कहना है कि हमें सुदीप जैन की ईमानदारी और निष्पक्षता पर पूरा भरोसा है. ज्ञात हो कि सुदीन जैने को हटाने के लिए राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी को तृणमूल कांग्रेस की ओर से एक पत्र दिया गया था. यह पत्र तृणमूल के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने दिया था.
अपने पत्र में डेरेक ने गत लोकसभा चुनाव के दौरान विद्यासागर कॉलेज में ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़े जाने का उल्लेख किया है. डेरेक ओ ब्रायन के मुताबिक सुदीप जैन ने इस संबंध में पक्षपातपूर्ण रिपोर्ट दी थी, जिसके वजह से मतदान के दो दिन पहले प्रचार पर रोक लगा दिया गया था.
सांसद डेरेक ओ ब्रायन के अनुसार सुदीप जैन का कदम पक्षपातपूर्ण था. इसलिए तृणमूल को शक है कि सुदीप जैन निष्पक्ष होंगे. लिहाजा वह उप चुनाव आयुक्त को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के प्रभारी के तौर पर हटाने की मांग की थी.