Popular Car Production Stop in 2023 in India: साल 2023 ने अब अलविदा कह दिया है. इसी के साथ भारत के नौ पॉपुलर कारों ने भी हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. साल 2023 इलेक्ट्रिक, सीएनजी और हाइब्रिड कारों के लिए बेहतरीन साबित हुआ. टाटा मोटर्स, होंडा, हुंडई, किआ, मारुति, महिंद्रा समेत कई देसी-विदेशी वाहन निर्माता कंपनियों की इलेक्ट्रिक, सीएनजी और हाइब्रिड कारों पर लोग टूट पड़े. इस कारण यह रहा है कि देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और महंगाई ने लोगों के हौसले को पस्त कर दिया. भविष्य की घबराहट में लोगों ने आईसीई आधारित गाड़ियों को खरीदने के बजाए नए अवतार में आने वाली कारों पर अपना फोकस बढ़ा दिया. यही वजह रही कि बीते कुछ सालों में पॉपुलर कारों की बिक्री में तेजी गिरावट आती चली गई और नतीजा यह निकला कि साल 2023 में वाहन निर्माता कंपनियों को ऐसी कारों की बिक्री को ही बंद करना पड़ा. आइए, जानते हैं कि साल 2023 के दौरान किन-किन पॉपुलर कारों ने हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें