गिरिडीह में बंद खदान में डूबी 8 साल की मासूम बच्ची, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर

गिरिडीह के भोक्ताटांड़ में बंद खदान में आठ वर्ष की मासूम बच्ची डूब गई. बच्ची के डूबने के बाद आसपास के गांव के लोग मौके पर जुटकर कड़ी मशक्कत के बाद उसे खदान से बाहर निकाला. फिलहाल, अस्पताल में बच्ची का इलाज चल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2023 1:15 PM
an image

गिरिडीह (देवरी), मृणाल सिन्हा : गिरिडीह जिले के देवरी प्रखंड अंतर्गत चिकनाडीह के भोक्ताटांड़ में बंद खदान में स्नान के क्रम में पांव फिसल जाने से आठ वर्षीय बच्ची खदान में डूब गयी. बच्ची के डूबने के बाद आसपास के गांव के लोग मौके पर जुटकर उसे खदान से बाहर निकालने के प्रयास में जुट गए. लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद खदान में डूबी बच्ची को बेहोशी हालत बाहर निकाला गया. इसके बाद परिजन बच्ची को लेकर अस्प्ताल चले गए.

जानकारी के मुताबिक देवरी थाना क्षेत्र के सिकरुडीह गांव निवासी अनिल मंडल की आठ वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी हीरोडीह थाना क्षेत्र के चिकनाडीह स्थित अपने मौसा प्रेमचंद मंडल के घर तिलक कार्यक्रम में भाग लेने आयी थी. शुक्रवार की सुबह तकरीबन दस बजे लक्ष्मी अपनी मौसी के साथ स्नान करने के लिए भोक्ताटांड़ स्थित बंद पड़े खदान में गयी थी. जहां अन्य बच्चों के साथ स्नान कर रही थी. स्नान के दौरान पांव फिसल जाने से लक्ष्मी पानी में डूबने लगी. इस दौरान उसे डूबने से बचाने का प्रयास किया गया. लेकिन गहराई अधिक रहने की वजह से प्रयास सफल नही हो पाया. इधर, बच्ची के खदान में डूब जाने की सूचना पर आसपास के गांव के लोग मौके पर जुटकर खदान में डूबे बच्ची को निकालने में जुट गए हैं.

Also Read: चतरा पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ चार युवक को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version