Fukrey 3 Box Office Collection Day 2: फुकरे 3 ने द वैक्सीन वॉर का बजाया बैंड,कंगना की चंद्रमुखी 2 का हाल बेहाल

Fukrey Box Office Collection Day 2: हन्नी (पुलकित सम्राट), चूचा (वरुण शर्मा), पंडित जी (पंकज त्रिपाठी) और लाली (मनजोत सिंह) स्टारर फुकरे 3 बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फुकरे 3 के आगे कंगना रनौत की चंद्रमुखी 2 और विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म द वैक्सीन वॉर टिक नहीं पा रही है.

By Divya Keshri | September 30, 2023 1:26 PM
an image

पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, पंडित जी, मनजोत सिंह और ऋचा चड्ढा स्टारर फिल्म फुकरे 3 बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई कर रही है. फिल्म ने दूसरे दिन करीब 7.86 करोड़ रुपए की कमाई की.

फुकरे 3 ने पहले दिन 8.82 करोड़ का कलेक्शन किया था. उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड पर मूवी अच्छा कमाई कर सकती है. Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार तीसरे दिन मूवी 10.52 करोड़ की कमाई कर सकती है.

फुकरे 3 के आगे कंगना रनौत की चंद्रमुखी 2 और विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म द वैक्सीन वॉर का हाल बेहाल है. दोनों फिल्म की कमाई फुकरे 3 से कम है.

‘फुकरे’ फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त जिसका नाम ‘फुकरे 3’ है. क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म का रिव्यू देते हुए ट्विटर पर लिखा, फिर से एक जंगली सवारी के लिए तैयार हो जाइए. उन्होंने फिल्म को चार स्टार दिए है.

शुरुआती अनुमान के मुताबिक, कंगना रनौत की चंद्रमुखी 2 ने दूसरे दिन सभी भाषाओं में भारत में 4.50 करोड़ का कलेक्शन किया. ओपनिंग डे पर मूवी ने 8.25 करोड़ का बिजनेस किया था. टोटल कमाई मूवी की अबतक 12.75 करोड़ रुपये हो गई है.

चंद्रमुखी 2 रिलीज के बाद ऑनलाइन लीक हो गई थी. एचडी में पूरी फिल्म कई टोरेंट साइटों जैसे कि Filmywap, Onlinemoviewatches, 123movies, 123movierulz, Filmyzilla पर उपलब्ध है.

फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित द वैक्सीन वॉर बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हो गई. शुरुआती अनुमान के अनुसार, अपने पहले शुक्रवार को फिल्म ने 0.85 करोड़ रुपये कमाए. फिल्म का कुल कलेक्शन 1.70 करोड़ रुपये है.

शनिवार को फिल्म 2 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है. बता दें कि नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी, गिरिजा ओक, निवेदिता भट्टाचार्य, राइमा सेन जैसे कलाकारों ने फिल्म में काम किया है.

केआरके ने द वैक्सीन वॉर का मजाक उड़ाया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, दे वैक्सीन वॉर का पहले दिन का 40 लाख का कारोबार इस बात का सबूत है कि जनता की तो बात ही छोड़िए, उनके घर के कर्मचारी भी उनकी फिल्में नहीं देखना चाहते.

फिल्म की कहानी भारत में कोविड-19 महामारी के बीच कोवैक्सिन के निर्माण के आसपास की वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version