Gadar 2 में अमरीश पुरी की जगह लेने पर मनीष वाधवा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सौ एक्टर्स भी आ जाये लेकिन…

गदर 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसमें सनी देओल तारा सिंह के रूप में और अमीषा पटेल सकीना के किरदार में दिखी. वहीं अमरीश पुरी की जगह मनीष वाधवा ने ली है. अब उन्होंने फिल्म को लेकर बातचीत की है.

By Ashish Lata | July 27, 2023 3:15 PM
an image

गदर 2 का ट्रेलर लॉन्च हो गया. फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. ट्रेलर को फैन्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. हम देख सकते हैं कि तारा (सनी देओल) और सकीना (अमीषा पटेल) के बेटे जीते को पाकिस्तानियों ने पकड़ लिया है.

इस बार सनी देओल को अपने बेटे को वापस लाने के लिए फिर से पाकिस्तान में घुसना पड़ा है. माचो मैन के रूप में तारा सिंह शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने साबित कर दिया कि सिनेमाघरों में भीड़ को सीटी बजाने पर मजबूर करने के लिए उनके पास पर्याप्त कहानी है.

गदर 2 के ट्रेलर में पूरी तरह से ओरिजिनल की झलक है. राष्ट्रवाद की भावना बरकरार है और हम ट्रेलर में देसी स्वाद को पूरी तरह से महसूस कर सकते हैं. फैंस ने रिलीज से पहले ही फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता दिया.

मनीष वाधवा ने दिवंगत अमरीश पुरी की जगह ली है. फिल्म में उन्होंने मेयर अशरफ अली की भूमिका निभाई. वह जनरल है, जो भारतीय सैनिकों को कैद करने के पीछे है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में, मनीष वाधवा ने कहा, “मैं अनिल शर्मा से मिला, जो फिल्म के निर्माता हैं. अपने बड़ों के आशीर्वाद से मुझे यह भूमिका मिली.

खैर, अमरीश पुरी जी प्रतिष्ठित हैं. 100 अभिनेता भी उनके यादगार प्रदर्शन को नहीं छू सकते. आप देख सकते हैं कि मेरे चेहरे पर डर और आशंका है, लेकिन सेट पर, अनिल सर और सनी देओल ने मेरे लिए इसे वास्तव में आसान बना दिया. उनके साथ काम करना बहुत अच्छा है. इसके अलावा, प्रशंसकों ने हमेशा मुझे प्यार दिया है.

मनीष वाधवा कुछ बड़े बजट के टीवी शो का हिस्सा रह चुके हैं. उन्हें ‘पठान’, ‘मणिकर्णिका’, ‘पद्मावत’, ‘श्याम सिंघा रॉय’, ‘राहुल’ जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है. टीवी पर उन्होंने परमावतार श्री कृष्ण, पेशवा बाजीराव, नागार्जुन जैसे सीरियल किए हैं.

बता दें कि गदर 2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसी दिन अक्षय कुमार की ओएमजी 2 रिलीज हो रही है. अब देखना होगा कि कौन सी फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version