Kaun Banega Crorepati 15: अमिताभ बच्चन को क्यों नहीं पसंद Momos? बोले- बड़ा अजीब सा लगता है…

Kaun Banega Crorepati 15: अमिताभ बच्चन का क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' इन दिनों सुर्खियों में है. शो के हर एपिसोड में कंटस्टेंट से बिग बी मजेदार बातें शेयर करते हैं. लेटेस्ट एपिसोड में एक्टर ने मोमोज को लेकर अपनी राय रखी.

By Divya Keshri | November 10, 2023 2:55 PM
an image

अमिताभ बच्चन का क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ दर्शकों को काफी पसंद है. शो में हर राज्य से अलग-अलग लोग अपनी किस्मत आजमाने आते है.

‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट वैशाली हॉटसीट पर नजर आई. इस दौरान उनसे बिग बी ने 1,000 रुपये के लिए प्रश्न पूछा. जिसमें उन्होंने एक चित्र दिखाया और पूछा ये क्या है.

वैशाली ने सही जवाब देते हुए कहा कि ये मोमोज है. जबकि उन्होंने इसका सही उत्तर दिया, अमिताभ बच्चन ने डिश के प्रति अपनी नापसंदगी व्यक्त की. बिग बी ने वैशाली से पूछा कि क्या उन्हें मोमोज पसंद हैं, जिस पर उसने हां कहा.

अमिताभ बच्चन कहते हैं, ‘बड़ा पिलपिला सा होता है और बड़ा अजीब सा लगता है. पता नहीं क्या चला गया मुंह के अंदर. अरे जाए तो लड्डू, जलेबी, पर जाए क्या मोमोज और एक तो नाम ही इसका भयंकर है.”

‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर आता है. ये दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. शो से लोगों की भावानाएं जुड़ी है.

‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ को आप टीवी के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म SonyLIV पर भी देख सकते हैं. इस कार्यक्रम के माध्यम से कई लोग करोड़पति और करोड़पति बन गए हैं.

कौन बनेगा करोड़पति में पूछे जाने वाले सवाल संस्कृति और पौराणिक कथाएं, खेल और खेल, करंट अफेयर्स, समाचार और घटनाएं जैसे विभिन्न विषयों पर बेस्ड रहते है.

केबीसी के हर एपिसोड के लिए बिग बी के कपड़ों पर करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं. सूट-बूट, टाई, ब्रोच, पिन, स्कार्फ हर चीज का खास ख्याल रखा जाता है.

हाल ही में अमिताभ बच्चन फिल्म गणपत में नजर आए थे. विकास बहल द्वारा निर्देशित गणपत – ए हीरो इज बॉर्न वर्ष 2070 ईस्वी के एक भविष्यवादी डायस्टोपियन समाज पर आधारित है. हालांकि फिल्म फ्लॉप हो गई.

नाग अश्विन द्वारा निर्देशित, कल्कि 2898 ईस्वी फिल्म है जो एक डायस्टोपियन दुनिया पर आधारित है. फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version