माधुरी दीक्षित से लेकर रवीना टंडन ने बढ़ायी Apple की शान, जानें क्या है Tim Cook से कनेक्शन

Apple Store Launch: मुंबई में भारत का पहला एपल स्टोर लॉन्च हुआ. इस लॉन्च में एपल के सीईओ टिम कुक भी मौजूद थे. इस लॉन्च में बॉलीवुड के कई स्टार्स नजर आए, जिसमें माधुरी दीक्षित, मौनी रॉय, एआर रहमान शामिल थे.

By Divya Keshri | April 18, 2023 1:42 PM
an image

मुंबई में भारत का पहला ऐपल स्टोर लॉन्च जिसमें माधुरी दीक्षित अपने पति श्रीराम नेने के साथ शामिल हुई. इस तसवीर में एपल के सीईओ टिम कुक के साथ एक्ट्रेस अपनी मिलियन डॉलर स्माइल बिखेरते हुए दिखी.

ऐपल स्टोर लॉन्च में मौनी रॉय अपने पति सूरज के साथ दिखी. इस फोटो को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. मौनी ने कैप्शन में लिखा, आप अक्सर खुद को इस दिन और उम्र में एक ब्रांड बनने के बारे में सोचते हुए पाते हैं. मैं भाग्यशाली हूं कि मैं उस व्यक्ति से मिली जो मेरी पीढ़ी के सबसे प्रतिष्ठित ब्रांडों में से एक को चलाता है.

एआर रहमान ने ऐपल स्टोर लॉन्च से टिम कुक के साथ एक तसवीर शेयर किया है. संगीतकार ने फोटो के साथ अपने फैंस से अनुमान लगाने को कहा कि दोनों किस बारे में बात कर रहे थे.

नेहा धूपिया ने भी इंस्टाग्राम पर टिम कुक के साथ एक तस्वीर शेयर की. वहीं, रवीना टंडन ने भी भी टिम के साथ फोटो पोस्ट की है. एक्ट्रेस के साथ उनके बेटे रणबीर थडानी भी दिख रहे है.

सिंगर अरमान मलिक ने टिम कुक के साथ फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. सिंगर और एक्ट्रेस शर्ली सेतिया ने भी उनके साथ फोटो फैंस के लिए शेयर किया है.

फिल्ममेकर बोवी कपूर ने भी टिम कुक के साथ तसवीर पोस्ट की. बता दें कि बोनी आखिरी बार फिल्म तू झूठी मैं मक्कार में नजर आए थे. इस फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

निर्माता गुनीत मोंगा और निर्देशक कार्तिकी गोंसाल्विस भी ऐपल स्टोर लॉन्च में शामिल हुई. उन्होंने टिम कुक के साथ फोटो पोस्ट की है. बता दें कि दोनों ने एलिफेंट व्हिस्परर्स के लिए भारत को पहला ऑस्कर दिलाया.

टिम कुक दो दिन से भारत में है और इस दौरान उन्होंने माधुरी के साथ वड़ा पाव खाया और दूसरे व्यजनों का लुत्फ उठाया. इसके अलावा टिम दूसरे सितारों से भी मिले.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version