Oscars 2024: ऑस्कर के लिए भारत की ओर से भेजी गई मलयालम फिल्म ‘2018 एवरीवन इज ए हीरो’, जानें क्या है कहानी

एक बार से ऑस्कर में साउथ सिनेमा का जादू देखने मिल सकता है. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से घोषणा कर दी गई है कि ऑस्कर के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री मलयालम फिल्म ‘2018-एवरीवन इज ए हीरो’ (2018 Everyone is a Hero) होगी.

By Divya Keshri | September 27, 2023 2:48 PM
an image

फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने बुधवार को घोषणा कि सर्वाइवल ड्रामा 2018-एवरीवन इज ए हीरो, अकादमी पुरस्कार 2024 में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि है.

एफएफआई के अध्यक्ष रवि कोट्टाराकारा ने कहा कि कसरावल्ली की अगुवाई में 16 सदस्यीय चयन समिति ने कई फिल्में देखने के बाद इसका चयन किया.

फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने कहा, फिल्म ‘‘2018 – एवरीवन इज ए हीरो’’ भारत का प्रतिनिधित्व करती है और फिल्म की थीम मनुष्य के सामने आने वाली आपदा है.

फिल्म निर्माता और चयन समिति के अध्यक्ष गिरीश कसरावल्ली ने कहा कि मलयालम फिल्म को जलवायु परिवर्तन के बेहद प्रासंगिक विषय पर आधारित होने के लिए चुना गया है.

यह फिल्म ‘2018-एवरीवन इज ए हीरो’ दिखाती है कि समाज में जिसे विकास समझा गया है उसके कारण लोगों को कितनी परेशानियां होती हैं.

टोविनो थॉमस, कुंचको बोबन स्टारर फिल्म 2018 की बाढ़ के इर्द-गिर्द घूमती है जिसने केरल में कहर बरपाया था. इसमें तन्वी राम और अपर्णा बालमुरली भी शामिल हैं.

टोविनो ने एक बयान में कहा, ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना जाना वास्तव में हमारी फिल्म के लिए एक अविश्वसनीय मान्यता है. यह सिर्फ एक अभिनेता के रूप में मेरे लिए गर्व का क्षण नहीं है, बल्कि पूरी टीम के लिए है जिसने इस परियोजना में अपना दिल और आत्मा लगा दी.

द केरल स्टोरी, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे, बालागम , वालवी, बाप्ल्योक और 16 अगस्त, 1947 सहित 22 फिल्में को फिल्म फेडेरेशन ऑफ इंडिया ने चुना था.

इस साल की शुरुआत में ऑस्कर में भारत के लिए यह एक शानदार वर्ष था, जिसमें एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ और गुनीत मोंगा की ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने दो अकादमी पुरस्कार जीते.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version