शाहरुख खान से यूजर ने पूछा- ‘पठान’ के लिए कितनी ली फीस? कितने दिन में बनाई दमदार बॉडी? किंग खान ने सबकुछ बताया

'पठान' के रिलीज से पहले शाहरुख खान ने ट्विटर पर AskSRK सेशन रखा, जिसमें एक्टर ने यूजर्स ने उनकी फिल्मों, पहली गर्लफ्रेंड को लेकर सवाल पूछे. कई यूजर्स ने उनसे पठान को लेकर सवाल पूछ लिए.

By Divya Keshri | January 13, 2023 12:42 PM
feature

‘पठान’ के रिलीज से पहले शाहरुख खान ने ट्विटर पर AskSRK सेशन रखा. फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्रॉहम मुख्य रोल में है. 25 जनवरी को सिनेमाघरों में मूवी रिलीज हो रही है. इसे लेकर किंग खान के चाहने वाले काफी उत्साहित है.

शाहरुख खान से AskSRK सेशन में यूजर ने पूछा, ‘सर कितने दिन में बॉडी बनाई आपने?‘ एक्टर ने कहा, ‘’मुझे लगता है करीब 6 महीने लग गए.” साथ ही उन्होंने हैशटैग पठान भी लगाया.

शाहरुख खान ने एक यूजर ने ‘पठान‘ के एक सीन को लेकर सवाल पूछा. उसने पूछा, ‘हैलो सर, गोदाम टाइप हॉल में हेलीकॉप्टर चलाने में कैसा मजा आया आपको?‘ किंग खान ने जवाब में लिखा, ‘हाहा, सोचता हूं अब मैं अपने घर में भी ऐसे ही एंट्री किया करूं.‘

शाहरुख खान से एक यूजर ने पूछा, ‘पठान के लिए कितनी फीस ली? इसपर एक्टर ने जो जवाब दिया वो काफी दिलचस्प है. एक्टर ने कहा, ‘क्यों साइन करना है अगली फिल्म में?‘

शाहरुख खान से यूजर ने उनकी आने वाली फिल्मों के बारे में पूछा. इसपर एक्टर ने कहा, अभी जिन फिल्मों पर काम चल रहा है, उन्हें खत्म करना है. कुछ महीनों में तय करेंगे.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version