Pathaan: रोमांटिक नहीं एक्शन हीरो बनना चाहते थे शाहरुख खान, इस एक वजह से बन गए ‘पठान’ में जासूस

Pathaan: शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को रिलीज होने में बस कुछ दिन ही बचे है. फिल्म को किंग खान जमकर प्रमोट कर रहे है. 25 जनवरी को मूवी हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी. इसमें दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा अहम रोल में है.

By Divya Keshri | January 19, 2023 7:37 AM
feature

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को रिलीज होने में बस कुछ दिन ही बचे है. इसमें दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा अहम रोल में है. 25 जनवरी को मूवी हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.

शाहरुख खान ने यशराज फिल्म द्वारा यूट्यूब पर शेयर किए गए वीडियो में कहा, मैं 32 साल पहले फिल्म उद्योग में एक एक्शन हीरो बनने के लिए आया था, लेकिन मैं इससे चूक गया क्योंकि उन्होंने मुझे इसके बजाय एक रोमांटिक हीरो बना दिया. मैं केवल एक एक्शन हीरो बनना चाहता था.

शाहरुख खान ने यशराज फिल्म द्वारा यूट्यूब पर शेयर किए गए वीडियो में कहा, मैं केवल एक एक्शन हीरो बनना चाहता था. यही कारण है कि अपनी आने वाली फिल्म ‘पठान’ में जासूस की भूमिका निभाई है और यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है.

कुछ समय पहले शाहरुख खान ने आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा था. इसमें एक यूजर ने उनसे पूछा था- एक महीने में कितना कमा लेते है? इसपर किंग खान ने जबाब दिया, प्यार बेशुमार कमाता हूं…हर दिन.

शाहरुख खान पिछली बार फिल्म जीरो में नजर आए थे, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई. अब देखना है कि पठान का जादू फैंस पर चढ़ता है या नहीं. बता दें कि इस मूवी से एक्टर चार साल बाद बड़े पर्दे पर दिखेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version