Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding: कियारा आडवाणी सिद्धार्थ मल्होत्रा की दुल्हन बनने के लिए पूरी तरह तैयार है. कपल की प्री-वेडिंग फंक्शन आज से शुरू हो जाएंगे. दोनों जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लेंगे. फैंस कियारा और सिद्धार्थ को ब्राइडल आउटफिट में देखने के लिए बेताब हैं.
अब कियारा आडवाणी मिसेज मल्होत्रा बनने के लिए जैसलमेर के लिए रवाना हो गई है. ब्राइड टू बी को आज मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. कियारा के चेहरे पर शादी का ग्लो पूरी तरह देखा जा सकता है.
कियारा आडवाणी ने एयरपोर्ट पर जैसे ही पैपराजी के स्पॉट किया. उन्होंने हंसते हुए सभी को हाथ हिलाकर अभिवादन किया. इस दौरान एक्ट्रेस ऑल व्हाइट जंपसूट में नजर आईं. उन्होंने पिंक कलर का एक शॉल भी कैरी किया था.
खुले बाल में कियारा हमेशा की तरह काफी खूबसूरत लग रही थी. फैंस दोनों को एक साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. फोटोज पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ”कितनी प्यारी लग रही है…दुल्हन के रूप में देखना का इंतजार नहीं कर सकता”.
बता दें कि कियारा और सिद्धार्थ ने अभी तक अपनी शादी की खबरों को कन्फर्म नहीं किया है. इधर सिद्धार्थ के परिवार वालों को भी अभी तक स्पॉट नहीं किया गया. खबरों की मानें को 6 फरवरी को कपल एक दूसरे संग सात फेरे ले सकते हैं.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे