The Kashmir Files के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का खुलासा, बोले- हो गया हूं दिवालिया, जो भी पैसा कमाया वो…

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इन दिनों फिल्म निर्माता नई वेब सीरीज द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड को लेकर चर्चा में है. इस बीच उन्होंने चौंकाने वाला खुलासा किया है.

By Divya Keshri | August 12, 2023 9:16 AM
an image

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने रिलीज के बाद ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था. मूवी ने 350 करोड़ का कलेक्शन किया था. मूवी को समीक्षकों और दर्शकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला था.

विवेक अग्निहोत्री एक नई वेब सीरीज द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड लेकर आए है, जो ZEE5 पर 11 अगस्त को रिलीज कर दी गई है. इस बीच विवेक ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में बताया कि वो दिवालिया हो गए है. उन्होंने कहा कि फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ से जो कुछ भी कमाया, उसे फिर से ‘द वैक्सीन वॉर’ पर खर्च कर दिया.

जब उनसे पूछा गया कि, अब आप वैक्सीन वॉर पर काम कर रहे हैं. क्या आपको लगता है कि यह द कश्मीर फाइल्स की व्यावसायिक सफलता को दोहरा सकता है? इसपर विवेक अग्निहोत्री ने कहा, “मुझे व्यावसायिक सफलता की परवाह नहीं है. आप सोच सकते हैं कि द कश्मीर फाइल्स ने मुझे व्यावसायिक सफलता दिलाई, लेकिन नहीं. मैंने जो भी पैसा कमाया, उसे अपनी अगली फिल्म पर खर्च कर दिया.

विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा, जिसका इस्तेमाल अब द वैक्सीन वॉर-फिल्म के लिए किया जा रहा है. हमेशा की तरह मैं दिवालिया हूं. मैं ये बात पल्लवी जोशी से भी कह रहा था ‘कि मेरे पास कुछ भी नहीं बचा है, लड़ाई फिर से शुरू हो गई है.’

वेब सीरीज द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड उन घटनाओं, अपराधों और परिस्थितियों को समाहित करता है जिनके कारण 1990 के दशक में घाटी से कश्मीरी पंडितों का नरसंहार और बड़े पैमाने पर पलायन हुआ था. यह सीरीज 11 अगस्त 2023 से ZEE5 पर स्ट्रीम हो रही है.

द कश्मीर फाइल्स 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. मूवी में पल्लवी जोशी और चन्मय मंडलेकर के अलावा अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, भाषा सुंबली, पुनीत इस्सर और प्रकाश बेलावाड़ी मुख्य भूमिकाओं में थे.

विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित, द कश्मीर फाइल्स 1990 के दशक में राज्य से कश्मीरी पंडितों के कथित पलायन के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार भी थे. जी सिने अवार्ड्स में, फिल्म ने कथित तौर पर कई पुरस्कार जीते.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version