गौरतलब है कि काफी समय से इसकी चर्चा हो रही थी कि फेसबुक का नाम बदल दिया जाएगा. गुरुवार को नये नाम की घोषणा के साथ ही फाइनली फेसबुक के बदले नाम की घोषणा कर दी गई. इसके लेकर फेसबुक की ओर से ट्विटर पर एख पोस्ट भी किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि, अब फेसबुक का नया नाम मेटा होगा. मेटा मेटावर्स बनाने में मदद करेगा. हम 3डी तकनीक के जरिए एक दूसरे से जुड़ेंगे. फेसबुक की ओर से एक वीडियो भी जारी किया गया है. मेटा का लोगो भी जारी किया गया है.
हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार: एक तरफ फेसबुक का नाम बदलकर मेटा हो गया है तो वहीं दूसरी ओर कंपनी में रोजगार के अवसर में भी इजाफा हो गया है. कंपनी ने कहा है कि मेटा के लिए उसे हजारों लोगों की जरूरत है. जल्द ही कंपनी बड़े पैमाने पर बहाली करेगी. इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल कंपनी 10 हजार लोगों को नौकरी देने की तैयारी में है.
बता दें, फेसबुक ने बीते महीने मेटावर्स तैयार करने को लेकर विस्तृत जानकारी दी है. दरअसल मेटावर्स डिजिटल की दुनिया का सबसे विक्यात शब्दों में एक है. जिसका प्रयोग डिजिटल दुनिया में वर्चुअल और इंटरेक्टिव स्पेस के लिए किया जाता है. इसका अरिथ होता है ऐसी दुनिया जहां इसान शारीरिक रुप से मौजूद न होकर भी उस जगह शामिल रहता है.
Posted by: Pritish Sahay