Famous Ganesh Temple In Lucknow: लखनऊ का प्रसिद्ध गणेश मंदिर, जहां भक्तों का लगता है तांता, देखिए तस्वीरें

Famous Ganesh Temple In Lucknow: देशभर में बड़े ही धूमधाम से गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है. यूपी की राजधानी लखनऊ में भी भक्त अपने भगवान गणेश के दर्शन के लिए मंदिरों में उमड़ रहे हैं. चलिए जानते हैं विस्तार से.

By Shweta Pandey | September 21, 2023 11:25 AM
an image

Famous Ganesh Temple In Lucknow: देशभर में बड़े ही धूमधाम से गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है. यूपी की राजधानी लखनऊ में भी भक्त अपने भगवान गणेश के दर्शन के लिए मंदिरों में उमड़ रहे हैं. लखनऊ में बीबीडी स्थित श्री सिद्ध गणेश मंदिर है. चलिए जानते हैं विस्तार से.

लखनऊ में गणेश मंदिर

दरअसल गणेश चतुर्थी के शुरू होते ही मंदिरों में भक्तों का भीड़ उमड़ रहा है. लखनऊ में फेमस श्री सिद्ध गणेश मंदिर है. यह मंदिर करीब 14 साल पुराना है. मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से यहां आते हैं उनकी मनोकामनाएं पूरी होती है. इस समय दूर-दूर से लोग इस मंदिर में गणेश जी को पूजने आ रहे हैं.

लखनऊ में श्री सिद्ध गणेश मंदिर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में श्री सिद्ध गणेश मंदिर  है. इस मंदिर में एक गर्भगृह है जहां भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित है. भगवान गणेश की प्रतिमा के सामने उनकी सवारी मूषक भी हैं. मंदिर को बहुत ही खूबसूरती के साथ सजाया गया है.

कैसे पहुंचे श्री सिद्ध गणेश मंदिर

 बता दें लखनऊ में स्थित श्री सिद्ध गणेश मंदिर बाबू बनारसी दास कॉलेज के प्रांगण से सटे हुआ है.  यह मंदिर लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर है. इस मंदिर का वातावरण बहुत ही शांत है. यहां दूर-दूर से लोग पूजा करने आते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version