90 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) भले ही फिल्मों से दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. रवीना को एक बार फिर से शादी का प्रोपोजल मिला है. अभिनेत्री को शादी करने का प्रोपजल इंस्टाग्राम पर उनके एक फैन की तरफ से आया. जिस पर रवीना ने भी दिलचस्प जवाब दिया है.
दरअसल, रवीना टंडन ने हाल ही में अपनी पुरानी तसवीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. ये तसवीरें तब की है जब रवीना छुट्टी मनाने के लिए पहाड़ों में गई थी. इस तसवीर में अभिनेत्री हमेशा की तरह खूबसूरत दिख रही है. रवीना ने जैसे ही अपनी ये तसवीर शेयर की, वैसे ही फैंस ने कमेंट करना शुरू कर दिया. एक फैन ने तो कमेंट में उनसे शादी करने के लिए पूछ लिया.
फैन ने रवीना टंडन की तसवीर पर लिखा, “रवीना मैम क्या आप अगले जन्म में मुझसे शादी करेंगी?” इस कमेंट पर अभिनेत्री ने बहुत ही मजेदार जवाब दिया. उन्होंने जवाब देते हुए लिखा, “सॉरी यार 7 जन्म के लिए पहले से ही बुक हूं. उनके अन्य फैंस ने भी उनकी तसवीर पर खूब सारे कमेंट किये. एक फैन ने लिखा, जब भी मैं आपको देखता हूं, मुझे आपसे प्यार हो जाता है. जबकि एक अन्य फैन ने लिखा, आप मेरे लिए हमेशा क्वीन रहोगी, लव यू. वहीं, बहुत सारे फैंस ने कमेंट के रूप में हार्ट इमोजी भी बनाए.
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब रवीना से फैंस ने शादी के लिए पूछा हो. कुछ साल पहले भी एक फैन अनवर अली नाम के एक शख्स ने उनसे ट्विटर पर उनसे शादी के लिए पूछा था. उन्होंने अभिनेत्री को ट्वीट कर के पूछा क्या आप मुझ से शादी करेंगी. इस पर रवीना ने जवाब दिया था, सॉरी यार, आप मुझ से पूछने में 13 साल लेट हो गए है.” गौरतलब है कि रवीना टंडन ने बिजनेसमैन अनिल थडवानी के साथ पहले ही शादी के बंधन में बंध चुकी हैं.
इससे पहले अभिनेत्री लॉकडाउन में कुछ जगहों पर शराब और पान की दुकानों के खुलना से वो खासा नाराज हुई थी. उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया था. रवीना ने समाचार एजेंसी ANI के उस ट्वीट को रीट्वीट किया था, जिसमें शराब की दुकानों को खोले जाने की अनुमति के बारे में बताया गया था. रवीना ने रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘पान/गुटखा की दुकानों के लिए खुशी मनाओ. बहुत अच्छा, थूकना फिर से शुरू किया जाएगा.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे